अगर आपके पास भी है टाटा मोटर्स का शेयर तो बेचने या खरीदने से…- भारत संपर्क
टाटा बना रही सेमीकंडक्टर्स
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अस्थिरता और महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शेयर बाजार सोमवार को सुबह आधे घंटे के अंदर 700 पॉइंट्स से क्रैश हो गया. बाजार की गिरावट में निवेशकों के 4.36 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट देखी गई है. कारोबारी सत्र शुरू होते ही टाटा मोटर्स के शेयर में 10 फीसदी तक की गिरावट आई है. ऐसे में अगर आपके पास भी टाटा मोटर्स का शेयर है तो ये खबर आपके काम की है. आपको गिरावट के बीच आपको टाटा मोटर्स के और शेयर खरीद लेने चाहिए या इन्हे बेचना सही रहेगा जानना बहुत जरुरी है, तो आइए बताते हैं आपको क्या करना चाहिए.
विदेशी फर्म का क्या है कहना?
शेयर बाजार को लेकर आकलन प्रस्तुत करने वाली दुनिया की दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों ने टाटा मोटर्स को लेकर नकारात्मक रिपोर्ट साझा की है. Goldman Sachs,मॉर्गन स्टेनले और नोमुरा ने टाटा मोटर्स के शेयरों की रेटिंग घटा दी है. वहीं, सिटी ने तो रेटिंग ही सस्पेंड कर दी है.
नोमुरा का क्या है कहना?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को Buying से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है. फर्म का कहना है कि जेएलआर को मांग जोखिम का सामना करना पड़ सकता है और कमर्शियल वाहनों की वृद्धि में भी कमी आएगी. हालांकि, इसने स्थिर प्रदर्शन और उचित मूल्य का हवाला देते हुए टारगेट प्राइस को 1,057 रुपये से बढ़ाकर 1,141 रुपये कर दिया.
इसी तरह, मॉर्गन स्टेनली ने भी टाटा मोटर्स को ओवरवेट से घटाकर नोर्मा वेट कर दिया, लेकिन टारगेट प्राइस 1,013 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया. इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2015 में ईवी पिकअप के नेतृत्व में तेज बदलाव को ट्रैक करना एक महत्वपूर्ण जोखिम होगा.टाटा मोटर्स पर रेटिंग निलंबित करते हुए सिटी ने कहा कि परिदृश्य सावधानीपूर्वक आशावादी है.
जबरदस्त मुनाफा हुआ
टाटा ग्रुप की ही कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें नेट प्रॉफिट तीन गुना होकर 17,528.59 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में नेट प्रॉफिट 5,496.04 करोड़ रुपए था. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग इनकम 1,19,986.31 करोड़ रुपए रही थी, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपए थी. बता दें कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 6 रुपए या 300 प्रतिशत का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है.
आज क्या है टाटा मोटर्स का हाल
शेयर मार्केट में आज कंपनी के शेयर 1010.30 रुपये के लेवल पर बीएसई ओपन हुए थे. लेकिन 8.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 955.40 रुपये तक लुढ़क कर गए थे. वहीं, टाटा मोटर्स लिमिटेड ‘DVR’ के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. यह 8.68 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 645.55 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक आ गए थे. बता दें, बाजार मार्च तिमाही में इससे बेहतर परिणाम की उम्मीद कर था.