Raigarh News: दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने लगातार दूसरे वर्ष…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने लगातार दूसरे वर्ष…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 मई 2024। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल  गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि सीबीएसई ने अपने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 100% उत्तीर्ण परिणाम की घोषणा की है। चमकते सितारों में तनिषा पांडा ने प्रभावशाली 95.2%(English-97, Math-97) अंक हासिल किए, आरोही पाठक ने सराहनीय 94.6%(Hindi-95, Math-95, SSC-85) अंक हासिल किए, और आन्या पटेल ने उल्लेखनीय 91.6%(Hindi-95, SSC-94) अंक हासिल किए, आमान खान ने 90.2% (English-95, Hindi-94), पुष्कर नायक ने 88.6% (SSC-99, Hindi-96, Math-96), शिवम अग्रवाल 88.2%(Hindi-94, English-94),  देवांश दुबे 83.2%, धृतिका शुक्ला 82.8%, टीकम पटेल 81.8%, वृद्धि अग्रवाल 81.6%, एवं शौर्य तिवारी 80.2% हासिल किए। ये उत्कृष्ट परिणाम अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता और उसके छात्रों और शिक्षकों के समर्पण का प्रमाण हैं।

स्कूल सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई और शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता है। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की शैक्षणिक कौशल को दर्शाती है, बल्कि भविष्य की सफलता के लिए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रतिष्ठा को भी रेखांकित करती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क