फलों से लदे हुए हैं बेल के पेड़- भारत संपर्क
फलों से लदे हुए हैं बेल के पेड़
कोरबा। इन दिनों बेल पेड़ों पर फल लदे हुए हैं। पके हुए फल के रस को जूस अथवा शरबत बनाकर पीने से गर्मी से राहत मिलती है। इसके जूस पीने से पेट के विकारों व त्वचा संबंधी रोगों से लाभ मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि बेल के पत्ते भगवान शिव को प्रिय होने के कारण अर्पित किया जाता रहा है और उसके फल के सेवन करने का विधान आयुर्वेद में बताए गए है। फिलहाल बेल पेड़ों में फलों की बहार है। हालांकि आधुनिकता के दौर में मांग कम हुई है।