गाजा पर इजराइल के हमलों को लेकर क्या दुनिया की आंख में धूल झोंक रहा अमेरिका? | israel… – भारत संपर्क

0
गाजा पर इजराइल के हमलों को लेकर क्या दुनिया की आंख में धूल झोंक रहा अमेरिका? | israel… – भारत संपर्क
गाजा पर इजराइल के हमलों को लेकर क्या दुनिया की आंख में धूल झोंक रहा अमेरिका?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार को लेकर पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कई बार गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई पर हथियारों की रसद रोकने की चेतावनी दे चुके हैं. लेकिन राफा में इजराइल कंट्रोल के 8 दिन बाद भी अमेरिका ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. जबकि कई अतंरराष्ट्रीय संगठन इस कार्रवाई के बाद गाजा की मानवीय स्थिति और बिगड़ने की चिंता जता चुके हैं.

अब अमेरिका के अधिकारिक बयान में कहा गया है कि उसको नहीं लगता कि गाजा में इजराइल ने नरसंहार किया है. लेकिन साथ में ये भी कहा है कि इजराइल को आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए और कदम उठाने चाहिए. इससे पहले भी शुक्रवार को गाजा में नागरिकों पर हमलों में अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल को लेकर जारी विदेश विभाग की रिपोर्ट में मानवीय कानूनों के उल्लंघन में अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल की आलोचना की गई थी, लेकिन शिपमेंट को रोकने के लिए विभाग को पर्याप्त सबूत नहीं मिले थे.

युद्ध का जिम्मेदार हमास को ठहराया

युद्ध विराम को लेकर चल रही बातचीत रुकने के बाद और राफा में इजराइल के हमले शुरू होने के बाद व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि शांति की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह हमास की है. अमेरिका के राष्ट्रपति अलग बयान दे रहे हैं, तो विदेश मंत्री अलग और अब सुरक्षा सलाहकार इजराइल के खुले तौर पर बचाव पर उतर आए हैं. इन सभी बयानों से प्रतीत होता है कि अमेरिका गाजा युद्ध में अपना स्टैंड क्लियर रख पाने में सक्षम नहीं है.

ये भी पढ़ें

गाजा में जो हो रहा है वो नरसंहार नहीं

सुलिवन ने कहा है कि हम ये मानते हैं कि इजराइल को नागरिकों की सुरक्षा के लिए और कदम उठाने चाहिए लेकिन गाजा में जो हो रहा है उसको नरसंहार नहीं कहा जा सकता, अमेरिका इन हमलों के इरादे पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. सुलिवन ने बाताया कि बाइडेन हमास को हारते हुए देखना चाहते थे लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि फिलिस्तीनी नागरिक की इसमें हानी हो रही है.

अमेरिका को बड़ा कंफ्यूजन!

अमेरिका शुरुआत से ही इजराइल का समर्थक रहा है और बिना किसी शर्त इजराइल का साथ देता आया है. लेकिन गाजा युद्ध में हो रही फिलिस्तीन के आम नागरिकों की मौतों के बाद अमेरिका की आम जनता में गुस्सा भरा हुआ है. जानकार कहते हैं कि अमेरिकी प्रशासन में इजराइल की एक बड़ी लॉबी अपना दखल रखती है, लोकिन राष्ट्रपति चुनाव के करीब होने की वजह और जनता में फेल रहे इजराइल के खिलाफ गुस्से के बीच इस लॉबी और अमेरिका की जनता में बैलेंस बनाना राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए मुश्किल हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क