इमलीडुग्गू रेलवे फाटक में फंसकर लोग हो रहे परेशान- भारत संपर्क

0

इमलीडुग्गू रेलवे फाटक में फंसकर लोग हो रहे परेशान

कोरबा। मानिकपुर के लोग शहर आने जाने के लिए इमलीडुग्गू रेलवे फाटक मार्ग का ज्यादा उपयोग करते है, लेकिन दिन भर मालगाड़ी के आवाजाही से फाटक घण्टों बंद रहता है और मानिकपुर के नागरिक जाम में फंस जाते है। रेलवे लाईन के नीचे बने पुल पर बाईपास बनाने की मांग यहां के लोग करते रहे हैं लेकिन यह मार्ग नहीं बन सका है। लोगों को कोरबा आने जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि बाईपास मार्ग का निर्माण तत्काल किया जाये, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कई बारे आवश्यक कार्य होने के बाद भी जाम में फंस जाते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन