500 रुपए का टिकट, 300 रुपए का पॉपकॉर्न बेचकर भी PVR को हुआ…- भारत संपर्क

0
500 रुपए का टिकट, 300 रुपए का पॉपकॉर्न बेचकर भी PVR को हुआ…- भारत संपर्क
500 रुपए का टिकट, 300 रुपए का पॉपकॉर्न बेचकर भी PVR को हुआ 130 करोड़ का नुकसान


500 रुपए का टिकट, 300 रुपए का पॉपकॉर्न बेचकर भी PVR को हुआ 130 करोड़ का नुकसान

आप फिल्म देखने का प्लान बनाते हैं तो आपको टिकट में 400 से 500 रुपए फिर वहीं फिल्म देखते-देखते पॉपकॉर्न भी खरीदना ही पड़ता है. ऐसे कुल मिलाकर आपको एक फिल्म देखने के लिए 1000 रुपए का खर्च करना ही पड़ता है. लेकिन आपसे एक टिकट पर 1000 रुपए वसूल कर भी कंपनी को घाटा हो रहा है. जी हां, दरअसल, भारत में दिग्गज मल्टीप्लेक्स चेन कंपनी PVR Inox ने वित्तवर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं.

कंपनी का कुल घाटा घट कर 130 करोड़ रुपए रह गया है. कंपनी को चौथी तिमाही में मिले-जुले नतीजे मिले ही हैं. कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंजेस पर दी गई फाइलिंग में बताया गया है कि चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा साल-दर-साल पर 333 करोड़ रुपये से घटकर 130 करोड़ रुपये पर पहुंचा है.

130 करोड़ का हुआ नुकसान

पीवीआर INOX को चौथी तिमाही में साल-दर-साल के आधार पर 130 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसकी पिछली तिमाही में कंपनी को 12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. PVR Inox पिछली 2 तिमाहियों से मुनाफा दर्ज कर रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों की विफलता के कारण कंपनी फिर से घाटे में आ गई हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स ने मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 118 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था.

मिला-जुला रहा नतीजा

PVR INOX का कंसोलिडेटेड घाटा 333 करोड़ रुपये से घटकर 130 करोड़ रुपये (YoY) पर पहुंचा है. कंसोलिडेटेड इनकम 1143 करोड़ रुपये से बढ़कर 1256 करोड़ रुपये (YoY) पर आ गया है. कामकाजी मुनाफा 264 करोड़ से बढ़कर 278 करोड़ रपुे (YoY) पर रहा है. मार्जिन 23.1% से घटकर 22.1% (YoY) पर आया है. कंपनी ने 124 करोड़ रुपये टैक्स खर्च के मुकाबले 46 करोड़ रुपये का टैक्स क्रेडिट दर्ज किया है. इसकी अन्य आय 22 करोड़ रुपये से बढ़कर 49 करोड़ रुपये (YoY) रही है. एनालिस्ट्स ने कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत गिरावट का अनुमान जताया था.

क्यों हुआ नुकसान?

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में उसकी शुरुआत धीमी रही थी और जून तिमाही में उसने 44.1 करोड़ रुपये का घाटा दिया दर्ज किया था. कंपनी ने बताया कि हिंदी फिल्मों के औसत से कम प्रदर्शन, फुटफॉल और सिनेमा एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में धीमी रिकवरी मुख्य वजह रही.

हालांकि दूसरी और तीसरी तिमाही में जवान और गदर-2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के आने के बाद हालात बदले और कंपनी मुनाफे में आई. हालांकि फिर तीसरी तिमाही में फिर से सुस्ती आई और इसका मुनाफा घटकर 12.8 करोड़ रुपये रहा.

शेयर में आई गिरावट

PVR Inox के शेयरों में नतीजों के बाद डेढ़ पर्सेंट की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बाजार बंद होने के बाद शेयर के प्राइस चार्ट पर सीधी गिरावट देखी जा रही थी. कंपनी का शेयर 1.38% की गिरावट के साथ 1297.45 पर बंद हुआ था. आज कारोबार की शुरुआत के साथ शेयर 1319 रुपये पर खुला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क