रूस से जंग में यूक्रेन ने बदली चाल, 60 साल पुरानी नीति से मचा रहा तबाही | Russia… – भारत संपर्क


रूस यूक्रेन जंग. (फाइल फोटो)
यूक्रेन फ्रंटफुट पर आकर हमले कर रहा है. रूस को दहला रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि कई इलाकों में रूस बैकफुट पर आ गया है, क्योंकि यूक्रेन ने ना सिर्फ रूस के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया बल्कि शहरों में घुसकर इतने हमले किए हैं जिससे लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं. रूस के बॉर्डर सिटी बेलगोरोद का भी यही हाल है. पिछले 24 घंटे में यूक्रेन ने बेलगोरोद पर ताबड़तोड़ हमले किए. इसके अलावा कुर्स्क और ब्रियांस्क में भी ऑयल रिफाइनरी पर ड्रोन स्ट्राइक की. यूक्रेन ने एक खास रणनीति के तहत ये हमले किए.
हालांकि बदले में रूस ने लुहांस्क और डोनेस्क में बम वर्षा की. लेकिन बेलगोरोद में जो कुछ यूक्रेन ने किया वो इतना खौफनाक था जिससे क्रेमलिन में कोहराम मच गया है. यूक्रेन ने रूस में तबाही के लिए पूरी ताकत लगा दी है. इस बार के हमले जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, उनके नाम कामिकाजी ड्रोन, स्टार्म शैडो मिसाइल, ATACMS और रॉकेट स्ट्राइक हैं.
इतना ही नहीं यूक्रेन ने केमिकल बम का इस्तेमाल किया है. यूक्रेन के बेलगोरोद में हमले से रूस के चार अफसरों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा घायल हैं.इस दफा यूक्रेन ने टारगेटिड हमले किए जिसमें बेलगोरोद को पूरी तरह से खाक में मिलाने का मंसूबा था. अभी तक यूक्रेन गुरिल्ला युद्ध लड़ रहा था. लेकिन पहली बार युद्ध में उसने 50-60 साल पुरानी युद्धनीति का इस्तेमाल किया. ठीक उसी तरह जैसे अमेरिका ने वियतनाम युद्ध में डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के लिए किया था.
ये भी पढ़ें
यूक्रेन का ‘वियतनाम फॉर्मूला’ क्या है, वो समझिए
यूक्रेन ने वाइल्ड वीजल तरीके को अपनाया है. जैसे अमेरिका ने वियतनाम युद्ध में इसका इस्तेमाल किया था. इस तरीके में दुश्मन के रडार और डिफेंस सिस्टम को फेल किया जाता है. इस दफा यूक्रेन ने 3-4 बॉम्बर रूस के एयरस्पेस तक भेजे. इस बीच रडार से रूस उन्हें ट्रेस किया. लेकिन रूस हमला कर पाता. उससे पहले वो बॉम्बर लौट गए. तभी तुरंत 3-4 जेट दूसरी दिशा से रूस के एयरस्पेस में जा घुसे. रूस के रडार सिस्टम और एयर डिफेंस पर हमला कर दिया.
रूस की मिसाइल साइट और कमांड सेंटर को तबाह कर दिया. हमले के बाद रास्ता साफ हो गया. फिर ड्रोन और मिसाइल से अटैक करके रूस को दहला दिया. हालांकि रूस ने यूक्रेन के हमले का करारा जवाब दिया है. रूस ने दावा किया है कि बेलगोरोद में उसने 7 ड्रोन मार गिराए. जबकि कुर्स्क में भी 8 एयरप्लेन टाइप ड्रोन मार गिराने की बात कही है. लेकिन रूस के बॉर्डर से सटे इलाकों में जितनी तबाही यूक्रेन ने मचाई है वो बताता है कि यूक्रेन कितनी बड़ी तैयारी कर चुका है.
उसने हथियारों की खेप आने के तुरंत बाद ही हमले करने शुरू कर दिए और सबसे पहले टारगेट पर आया बेलगोरोद. बेलगोरोद के मेयर के मुताबिक हमले में 11 लोग मारे गए हैं जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. उनका कहना है कि जितना तबाही वाला हमला था उससे लगता है कि मलबे में अभी कई और लोग दबे हो सकते हैं.
इमारत के मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है. कुछ देर में ये काम पूरा हो जाएगा. अभी तक 15 लोगों के शव निकाले गए हैं. इससे पहले कल शाम तीन लोग भी हमले में मारे गए थे. एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई.कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है
रिहायशी इलाकों पर मिसाइलें दागीं साथ ही यूक्रेन के टारगेट पर ऑयल रिफाइनरी भी थीं. बेलगोरोद ऑयल रिफाइनरी में रॉकेट स्ट्राइक करके आग लगा दी.