वोटिंग के तुरंत बाद राजामौली ने 1000 करोड़ की फिल्म के लिए महेश बाबू के सामने… – भारत संपर्क

0
वोटिंग के तुरंत बाद राजामौली ने 1000 करोड़ की फिल्म के लिए महेश बाबू के सामने… – भारत संपर्क
वोटिंग के तुरंत बाद राजामौली ने 1000 करोड़ की फिल्म के लिए महेश बाबू के सामने रखी ये बड़ी शर्त!

महेश बाबू को माननी पड़ेंगी अब ये शर्त!Image Credit source: Social Media

एस.एस राजामौली की RRR ने दुनियाभर में खूब पैसे पीटे. जूनियर एनटीआर और रामचरण की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. अब ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी है. जहां रामचरण जल्द ‘गेम चेंजर’ से वापसी करने वाले हैं, तो वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने देगी. लेकिन राजामौली अपनी अगले प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो है- SSMB29. ये फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है, अबतक नाम फाइनल नहीं हुआ है. इसे भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. यह जंगल एडवेंचर फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. वहीं, यह फिल्म इस साल अक्टूबर तक फ्लोर पर आ जाएगी.

इसी बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, फिल्म के लिए महेश बाबू एक्सटेंसिव वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे. कुछ वक्त पहले वो फिल्म की तैयारियों के लिए जर्मनी गए थे. अब फिल्म को लेकर एस.एस राजामौली ने महेश बाबू के सामने एक अजीब शर्त भी रख दी है.

फिल्म के लिए महेश बाबू को करना होगा ये काम

एस.एस राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 को बड़े लेवल पर तैयार किया जाएगा. इसकी शूटिंग एक-दो नहीं, बल्कि अलग-अलग देशों में की जाएगी.वहीं, फिल्म में महेश बाबू के लुक को लेकर राजामौली काफी सीरियस हैं. कुछ दिनों पहले वो वोट डालने पहुंचे हुए थे, जहां उनका नया लुक नजर आया था. हालांकि, इसके तुरंत बाद राजामौली ने महेश बाबू के सामने अजीब शर्त रख दी है. दरअसल महेश बाबू का लुक छुपाने के लिए उन्हें मीडिया से दूर रखने की प्लानिंग हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में महेश बाबू का एक खास लुक होगा, जैसे वो पहले कभी दिखाई नहीं दिए.

ये भी पढ़ें

इस फिल्म के लिए महेश बाबू भी एक्स्ट्रा एफर्ट कर रहे हैं. न सिर्फ बॉडी लैंग्वेज, बल्कि लुक को लेकर मेकर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. दरअसल राजामौली अपनी फिल्मों में सितारों को जिस तरह से पेश करते हैं, वो हर बार हैरान करता रहा है. यह फिल्म महेश बाबू के करियर के लिए काफी अहम होने वाली है, इससे दर्शकों को उनका जलवा देखने को मिलेगा. वहीं अपने लुक को छुपाने के लिए पब्लिक अपीयरेंस कम करेंगे. इस साल अक्टूबर तक फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए काम किया जा रहा है. वहीं इसके टाइटल पर भी चर्चा जारी है.

एस.एस राजामौली की फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. मेकर्स की सोनी पिक्चर्स और डिज्नी जैसे ग्लोबल प्रोडक्शन हाउस के साथ बातचीत चल रही है. ऐसा पता लगा है कि, फिल्म में महेश बाबू के कैरेक्टर में भगवान हनुमान की झलक देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क