राजकीय सम्मान के साथ सुशील कुमार मोदी का पटना में अंतिम संस्कार, BJP के कई…

0
राजकीय सम्मान के साथ सुशील कुमार मोदी का पटना में अंतिम संस्कार, BJP के कई…
राजकीय सम्मान के साथ सुशील कुमार मोदी का पटना में अंतिम संस्कार, BJP के कई बड़े नेता रहे मौजूद

सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में किया जाएगा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का मंगलवार शाम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना में अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत सुशील मोदी का अंतिम संस्कार उनके बेटे उत्तरकाश मोदी और अक्षय मोदी ने किया जिन्होंने गमगीन माहौल में चिता को मुखाग्नि दी. पूर्व डिप्टी सीएम के अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए.

72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी पिछले कई महीने से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने सोमवार को दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. सुशील मोदी की गिनती बिहार में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती थी. सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर में दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां से पटना के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को बिहार विधानसभा और बीजेपी राज्य मुख्यालय भी ले जाया गया था. जहां, पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

सुशील कुमार मोदी 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक बिहार के डिप्टी सीएम रहे. विधानसभा सदस्य के अलावा विधानमंडल और राज्यसभा सांसद भी रह चुके थे. उन्होंने 3 अप्रैल 2024 को सोशल मीडिया पर कैंसर से पीड़ित होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, पिछले छह महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

पूर्व डिप्टी सीएम के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में बीजेपी के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क