शबाना आजमी को किया गया सम्मानित, ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ का दिया गया खिताब |… – भारत संपर्क

0
शबाना आजमी को किया गया सम्मानित, ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ का दिया गया खिताब |… – भारत संपर्क
शबाना आजमी को किया गया सम्मानित, 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' का दिया गया खिताब

शबाना आजमी को मिला ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ का खिताब

हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी हमेशा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय पेश करती हैं. अक्सर वह अपने बयानों के चलते चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं. शबाना आजमी को हाल ही में बड़ा सम्मान दिया गया. एक्ट्रेस को महिलाओं के हक के लिए, उनके अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए और इंडियन सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन के खिताब से सम्मानित किया गया है.

73 साल की हो चुकीं शबाना आजमी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों और छह फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. वह वार्षिक यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल (यूकेएएफएफ) में शामिल होने के लिए लंदन में मौजूद थीं. ये इवेंट खासतौर पर उनके सम्मान में रखा गया था. सिनेमा में उनके 50 साल पूरे होने का जश्न भी इस इवेंट में मनाया किया गया.

शबाना आजमी को पिछले सप्ताह एक इवेंट में फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन से सम्मानित किया गया. फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार लंदन या सार्वजनिक जीवन में अपने शानदार कॉन्ट्रीब्यूशन देने वाले शख्स को दिया जाता है. इस मौके पर शबाना आजमी ने कहा, ”मैं फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह सिनेमा की शक्ति का प्रमाण है कि हम सीमाओं को पार करने और समाज पर सार्थक प्रभाव डालने में सक्षम हैं. मुझे यह अवॉर्ड दिए जाने पर मैं आभारी हूं और सकारात्मक बदलाव का समर्थन करने के लिए अपनी आवाज एवं मंच का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”

ये भी पढ़ें

साल 1974 में आई फिल्म अंकुर से शबाना आजमी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को सत्यजीत रे ने बनाया था. अपनी पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस हर तरफ छा गई थीं. फिल्म अंकुर इस साल यूकेएएफएफ में ”सेलिब्रेटिंग द गोल्डन गर्ल आफ इंडियन सिनेमा” सेगमेंट के हिस्से के रूप में दिखाई गई फिल्मों में से एक थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क