Raigarh News: स्वामी आत्मानंद शा. स्कूल चक्रधरनगर में प्रवेश हेतु…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: स्वामी आत्मानंद शा. स्कूल चक्रधरनगर में प्रवेश हेतु…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 मई 2024। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में कक्षा छठवीं एवं नवमी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई को समाप्त हो गई थी। कक्षा छठवीं में 33 एवं कक्षा नवमी में 55 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन आने की वजह से  इन कक्षाओं में शासकीय नियमों का पालन करते हुए 14 मई को लॉटरी के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की गई। इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को पत्र के माध्यम से सूचना भी दी गयी थी। नियत तिथि एवं समय पर उपस्थिति हेतु समस्त पालकों को दूरभाष के माध्यम से निवेदन भी किया गया था। स्कूल के प्राचार्य राजेश डेनियल , शिक्षक स्टॉफ एवं पालकों-बच्चों के सम्मुख पूरी लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गई।उपलब्ध सीटों के आधार पर  नवमी में 24 एवं छठवीं में 16 बच्चों का विधिपूर्वक चयन किया गया। प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई। चयनित बच्चों को 20 एवं 21 मई को सुबह पाली में स्कूल आकर प्रवेश हेतु  दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। समस्त सूचियाँ विद्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु भी  लगी हुई हैं ।


Previous articleRaigarh News: दो दिवसीय रहेगी नगर में माँ बेरी वाली की धूम, कल निकलेगी भव्य निशान एवं कलश यात्रा
Next articleRaigarh News: जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क