Gold Price Today: दूसरे दिन भी 400 रुपए सस्ता हुआ सोना, अब…- भारत संपर्क

0
Gold Price Today: दूसरे दिन भी 400 रुपए सस्ता हुआ सोना, अब…- भारत संपर्क
Gold Price Today: दूसरे दिन भी 400 रुपए सस्ता हुआ सोना, अब इतनी हो गई 10 ग्राम की कीमत

Image Credit source: John Harper/Stone/Getty Images

अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भले ही इंटरनेशनल मार्केट में तेजी देखने को मिल रही हो, लेकिन भारत के घरेलु मार्केट में सोना बुधवार को फिर 400 रुपए सस्ता हो गया है. ऐसे में ये सोना खरीदारों के लिए काफी राहत भरी खबर है. इस गिरावट के बाद देश के अलग-अलग शहरों में गोल्ड की कीमत 73 हजार रुपए से नीचे आ गई हैं.

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 10 ग्राम सोने का रेट 72,960 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी का रेट 87,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आइए जानते हैं देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में सोने का रिटेल भाव क्या रहा. पिछले दिन भी सोने के दाम में 400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी.

दिल्ली में क्या है हाल?

देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. गुड रिटर्न के आंकड़ों के अनुसार जहां पूरे देश में 24 कैरेट गोल्ड के दाम में औसतन 400 रुपए गिरावट आई है. वहीं दिल्ली में सोना 430 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 72,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में 400 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद कीमत 66,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ चुकी है. बीते दस दिनों में गोल्ड की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है.

मुंबई में आज सोने का भाव

मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,140 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अब बात करें अगर अहमदाबाद की तो यहां 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. 24 कैरेट सोने की कीमत 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

बड़े शहरों में क्या है सोने का हाल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…