गर्मियों में स्किन रहेगी ग्लोइंग और फ्रेश, घर पर ऐसे बनाकर लगाएं गुलाब फेस जेल |…

0
गर्मियों में स्किन रहेगी ग्लोइंग और फ्रेश, घर पर ऐसे बनाकर लगाएं गुलाब फेस जेल |…
गर्मियों में स्किन रहेगी ग्लोइंग और फ्रेश, घर पर ऐसे बनाकर लगाएं गुलाब फेस जेल

गुलाब फेस जेलImage Credit source: Freepik

गर्मी और पसीने के कारण हमारी स्किन चिपचिपी और डल नजर आने लगती हैं. ऐसे में कई तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी चेहरे पर निखार नजर नहीं आता है. लेकिन महिला और पुरुष दोनों ही हर मौसम में स्किन का ग्लो बरकरार रखना और फ्रेश फिल करना चाहते हैं. इससे आपको भी अच्छा महसूस होगा. लेकिन इस मौसम में धूप, गर्मी और पसीने के कारण स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं.

गर्मियों के मौसम में स्किन को ठंडक पहुंचाने के लिए ठंडी चीजें चेहरे पर लगाते हैं. जैसे कि खीरा, दही एलोवेरा और गुलाब जल. इनका लोग अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं. कोई उन्हें फेस पेक में मिलाकर लगाता है. लेकिन ज्यादातर लोग गुलाब जल को टोनर के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. लेकिन आप इसका जेल बनाकर भी अपने फेस पर लगा सकते हैं.

घर पर बना नेचुरल गुलाब फेस जेल स्किन का खोया हुआ निखार वापिस लाने और चेहरे को फ्रेश महसूस करने में मददगार साबित हो सकता है. साथ ही ये स्किन हाइड्रेटेड रहने और सॉफ्ट बनाने में फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे बनाने के लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियां, बादाम का तेल, ग्लिसरीन, विटामिन ई का कैप्सूल और एलोवेरा जेल चाहिए होगा. आप घर पर इस तरह से गुलाब जेल बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

गुलाब फेस जेल बनाने का तरीका

इसे बनाने के लिए अपनी जरूरत के मुताबिक गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से धोने के बाद एक ब्लेंडर जार में डालकर उसे अच्छे से ब्लेंड कर लें. उसके बाद उसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदे डालकर मुलायम पेस्ट बनाने के लिए उसे ब्लेंड करें. अब इस मिश्रण को एक बारीक छलनी की मदद से छान लें.

अब एक कटोरे में गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट डालें, अब इसमें ग्लिसरीन और विटामिन ई ऑयल कैप्सूल को डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे पेस्ट के सॉफ्ट जेल फॉर्म में आने तक मिक्स करें. लीजिए तैयार है होममेड गुलाब फेस जेल. अब एक टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें और इसका इस्तेमाल करें. बस ध्यान रखें कि एक घर पर बनें इस नेचुरल गुलाब फेसजेल को 4 से 5 दिन के बाद दोबारा बनाएं. एक ही बरा बनाएं जेल का ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में नंबर-1 बन गए RCB के फिल सॉल्ट, पूरन-अभिषेक-गिल से भी आगे निकले – भारत संपर्क| अमेरिका और चीन की लड़ाई में भारत मारेगा बाजी, स्मार्टफोन एक्सपोर्ट से बनाएगा… – भारत संपर्क| उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …| जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर कांग्रेस ने दी शहीदों को…- भारत संपर्क| तखतपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 70 ट्रैक्टर रेत…- भारत संपर्क