रोटी के तरस रहे पाकिस्तान के लोग, लेकिन नेताओं और अधिकारियों ने दुबई में ‘उड़ाया… – भारत संपर्क

0
रोटी के तरस रहे पाकिस्तान के लोग, लेकिन नेताओं और अधिकारियों ने दुबई में ‘उड़ाया… – भारत संपर्क
रोटी के तरस रहे पाकिस्तान के लोग, लेकिन नेताओं और अधिकारियों ने दुबई में 'उड़ाया पैसा'

बिलावल भुट्टो, कमर जावेद बाजवा और नवाज शरीफ

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब है. शहबाज शरीफ की सरकार के पास सरकारी कंपनियों को चलाने के लिए पैसे नहीं हैं. पाकिस्तान एयरलाइंस तक को नीलाम करने की नौबत आ गई है. इस बीच वहां के नेताओं और सेना के लोगों के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, इस तंगहाल मुल्क के नेताओं और सेना के लोगों ने दुबई में 11 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी खरीदी है. एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

रिपोर्ट से पता चला है कि दुबई के रियल एस्टेट बाजार का इस्तेमाल दुनिया भर से गलत तरीके से कमाए गए पैसे को छुपाने के लिए किया जाता है. ‘हाउ डर्टी मनी फाइंड्स ए होम इन दुबई रियल एस्टेट’ शीर्षक वाली रिपोर्ट को 58 देशों के 74 विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने छह महीने से अधिक समय तक चली जांच के बाद दुनिया के सामने रखा है, जिसमें 2022 तक रियल एस्टेट संपत्तियों का खुलासा किया गया है.

लिस्ट में किस किसका नाम?

पाकिस्तान में आम लोग 1 वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानियों के रहनुमा दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने में लगे हैं. दुबई में पाकिस्तान के नागरिकों के पास कुल 12.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रॉपर्टी है. प्रॉपर्टी खरीदने वालों की फेहरिस्त लंबी है, लेकिन इसमें देश के टॉप नेता से लेकर आर्मी चीफ और अधिकारी शामिल हैं. लिस्ट में पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी, उनके भाई-बहन बख्तावर भुट्टो जरदारी और असीफा भुट्टो जरदारी, गृह मंत्री मोहसिन नकवी की पत्नी अशरफ, सिंध के सूचना मंत्री शरजील मेमन, एमएनए इख्तियार बेग, पीएमएल-एन अध्यक्ष नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज, जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा, साद सिद्दीकी बाजवा के बेटे, सीनेटर फैसल वावदा, सरदार सनाउल्लाह जेहरी, अख्तर मेंगल, पीएमएल-एन के एमएनए एहसानुल हक बाजवा पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

लोगों का पेट भरने के लिए पाकिस्तान लोन लेने के लिए वर्ल्ड बैंक से लेकर अमेरिका के दरवाजे पर गुहार लगा रहा है, लेकिन कंगाल पाकिस्तान दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने में सबसे आगे हैं. OCCRP की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 2020-22 तक 17 हजार पाकिस्तानियों ने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी है. पिछले 2 सालों में प्रॉपर्टी की कीमत में 25 फीसदी का इजाफा और
अब प्रॉपर्टी की कीमत 12.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

दुबई भूमि विभाग और सार्वजनिक स्वामित्व वाली उपयोगिता कंपनियों से एकत्र किए गए डेटा के विश्लेषण के बाद रिपोर्ट में पाकिस्तानियों की महत्वपूर्ण भागीदारी पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें संपत्ति के मालिकों के रूप में पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ और वर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी शामिल हैं. पाकिस्तानी दुबई में संपत्तियों के मालिक होने के मामले में दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयता वाले हैं, उनकी सामूहिक हिस्सेदारी का मूल्य 11 अरब डॉलर है. 17,000 पाकिस्तानियों के पास यहां पर 23,000 संपत्तियां हैं.

रिपोर्ट विशेष रूप से आसिफ जरदारी के परिवार से जुड़ी संपत्तियों और परवेज मुशर्रफ से जुड़ी एक संपत्ति भी सामने आई है. इसके अतिरिक्त रोशन हुसैन, हुसैन ज़हूर और ओबैद खानानी जैसे व्यक्तियों का नाम शामिल है, जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए 2016 में अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किया गया था. रिपोर्ट में पाकिस्तानी हस्तियों को शामिल करते हुए सिंध और बलूचिस्तान विधानसभाओं के कई सदस्यों के साथ-साथ मोहसिन नकवी, हुसैन नवाज और शरजील मेमन की पत्नी फैसल वावदा का भी जिक्र किया गया है. इसके अलावा, सूची में एक दर्जन से अधिक नौकरशाहों, एक राजनयिक और पुलिस प्रमुखों के नाम हैं.

क्या कहता है पाक कानून?

जो लोग साल में 183 दिन से अधिक पाकिस्तान में रहते हैं, उन्हें विदेश में अपनी संपत्ति का मूल्य मौजूदा विनिमय दर के आधार पर तय करना चाहिए. अगर इन संपत्तियों की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है तो उन्हें इस पर एक फीसदी टैक्स देना होगा. इस कानून पर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सवाल उठ रहे हैं. लेकिन अगर आप विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी हैं, तो आपको केवल पाकिस्तान में कमाए गए पैसे पर टैक्स देना होगा. आपको विदेश में अपनी किसी भी संपत्ति के बारे में सरकार को बताने की ज़रूरत नहीं है. जांच संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) द्वारा की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…