इधर देश में चल रहे चुनाव, उधर चीन शिफ्ट हो रहा विदेशी…- भारत संपर्क

0
इधर देश में चल रहे चुनाव, उधर चीन शिफ्ट हो रहा विदेशी…- भारत संपर्क
इधर देश में चल रहे चुनाव, उधर चीन शिफ्ट हो रहा विदेशी निवेशकों का पैसा, आखिर क्या है वजह?

शेयर बाजार में अभी चलता रहेगा उठापटक का दौर Image Credit source: Freepik

देश में इस समय सिर्फ मौसमी गर्मी नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां भी चरम पर हैं और इस बीच शेयर बाजार की उठापटक ने निवेशकों के सिर का पारा भी चढ़ाया हुआ है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि चुनाव के बीच देश से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अपना पैसा क्यों निकाल रहे हैं और चीन शिफ्ट कर रहे हैं. आखिर इसकी वजह क्या है?

बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि चुनाव तक बाजार में इस तरह की अस्थिरता देखने को मिल सकती है, क्योंकि निवेशक चुनाव बाद के परिणाम और उससे उपजने वाली परिस्थितियों को लेकर सजग हैं और सोच समझकर पैसा निवेश कर रहे हैं.

चीन क्यों शिफ्ट हो रहा पैसा?

विदेशी निवेशकों (FIIs) के भारतीय शेयर बाजार से निकासी करने औरअपने निवेश को चीन शिफ्ट करने की एक खास वजह है. एक चैनल से बातचीत के दौरान बाजार एक्सपर्ट संजीव भसीन ने बताया कि चीन की इकोनॉमी री-बाउंड कर रही है. चीन में हालात सुधर रहे है. इस वजह से एफआईआई अपना निवेश चीन में दोबारा लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

उनका कहना है कि भारत में चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार की वापसी हो सकती है, लेकिन उसकी सीटें घटने की आशंका है. इस वजह से भी निवेशकों के बीच धारणा कमजोर है.

चुनाव को लेकर अनिश्चिता

भारत के चुनाव परिणाम को लेकर अनिश्चिता की बात सिर्फ संजीव भसीन ही नहीं करते हैं. एक अन्य टीवी चैनल से बातचीत में इंटरनेशनल शेयर मार्केट एक्सपर्ट मार्क मोबियस का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में मौजूदा अस्थिरता की वजह चुनाव को लेकर अनिश्चिता होना है. मार्क मोबियस मुख्य तौर पर उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शेयर मार्केट में ही निवेश करते हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम निश्चित तौर पर बाजार पर असर डालते हैं. लोग काफी करीब से इन पर नजर रखते हैं. भारत में चुनाव को लेकर लोग हमेशा थोड़ा इमोशनली कनेक्टेड रहते हैं. ऐसे में ये इमोशनल रिएक्शन शेयर मार्केट के इंवेस्टर के लिए अपॉरच्युनिटी भी होता है, तो रिस्क भी. इसलिए लोग सावधानी से निवेश कर रहे हैं.

हालांकि वह कहते हैं कि जहां मार्केट इमोशन से चलते हों, वहां बाजार की धारणा के विपरीत काम करना चाहिए. जैसे अगर बाजार में सब अपने स्टॉक्स बेच रहे हों, तब आपको जमकर खरीदना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से…- भारत संपर्क