रूस अब नहीं लड़ना चाहता यूक्रेन से युद्ध, पुतिन ने दिए संकेत मगर रख दी एक शर्त |… – भारत संपर्क

0
रूस अब नहीं लड़ना चाहता यूक्रेन से युद्ध, पुतिन ने दिए संकेत मगर रख दी एक शर्त |… – भारत संपर्क
रूस अब नहीं लड़ना चाहता यूक्रेन से युद्ध, पुतिन ने दिए संकेत मगर रख दी एक शर्त

राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अब यूक्रेन के साथ युद्ध नहीं लड़ना चाहते. पांचवीं बार देश की कमान संभालने के बाद पुतिन ने एक बार फिर इस बात का ऐलान किया. चीन की यात्रा पर जाने से पहले एक इंटरव्यू में पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन से स्थायी शांति चाहता है. ऐसी शांति जो लंबे समय तक के लिए हो. पुतिन ने ये भी कहा कि वह शांतिपूर्ण समाधान के लिए यूक्रेन से बातचीत के लिए भी तैयार हैं, लेकिन उनकी एक शर्त है.

पुतिन ने अपनी चीन यात्रा से पहले एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में ये बात कही. पुतिन ने कहा कि रूस ने कभी भी यूक्रेन से बातचीत के लिए इन्कार नहीं किया, मगर रूस की शर्त ये है कि इस बातचीत में उन सबके हितों की चर्चा होनी चाहिए जो इस युद्ध में शामिल हैं. पुतिन ने शांति की पहल करने के लिए बीजिंग के प्रयासों को सराहा.

रूस की जो चिंताएं उनका ध्यान रखा जाए

पुतिन ने कहा कि पिछले साल बीजिंग ने रूस यूक्रेन युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था. इसमें चीन ने सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान करते हुए शीत युद्ध की मानसिकता को त्यागने का आह्वान किया था. रूस स्थायी शांति के लिए तैयार है, लेकिन रूस की जो चिंताएं हैं उनका ध्यान रखा जाना चाहिए. पुतिन ने अफसोस जताया कि भले ही हम स्थायी शांति के लिए तैयार हैं, मगर न तो यूक्रेन ये न चाहता है और न ही उसके पश्चिमी संरक्षक.

पश्चिम की जिद ने भड़काया युद्ध

पुतिन ने पश्चिमी देशों पर कीव की सहायता करने और अवैध प्रतिबंध लागू कर रूस को कमजोर करने की कोशिश का आरोप लगाया. पुतिन ने कहा कि पश्चिम नाजीवाद को बढ़ावा दे रहा है लेकिन जब रूस में यूक्रेन समर्थित आतंकी हमले करते हैं तो आंखें मूंद लेता है. पुतिन ने याद दिलाया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत पहले शांति समझौते पर चर्चा के साथ्ज्ञ ही हुई थी. इसमें यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी थी. लेकिन जब मॉस्को की सेना ने कीव को छोड़ा तो यूक्रेन ने समझौता तोड़ दिया और पश्चिमी देशों की सलाह मानते हुए रूस के साथ लड़ाई जारी रखने पर जोर दिया.

ब्रिटेन कर रहा विरोध

ब्रिटेन रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स ने मंगलवार को टाइम्स रेडियो को दिए इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा कि ब्रिटेन रूस और यूक्रेन के बीच ऐसी किसी भी शांति वार्ता का समर्थन नहीं करेगा जिसमें रूस को रियायतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| अंबेडकर स्टेडियम मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से रहेगा…- भारत संपर्क