स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने चलायी कई गोलियां… – भारत संपर्क


स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको.Image Credit source: AFP
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला किया गया है, यह हमला उस वक्त हुआ जब वह कैबिनेट मीटिंग के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. हमलावर ने उन्हें मारने के लएि कई राउंड गोलियां चलाईं. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री को गोली ठीक उसी तरह से मारी गई, जिस तरह से जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को मारी गई थी, हालांकि रॉबर्ट फिको हालत कैसी है, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. हमलावर एक था या उससे ज्यादा ये भी अभी तक साफ नहीं हो सका है. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने किसी व्यक्ति को हिरासत में लिया है. ये हमलावर है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
पिछले साल चौथी बार बने थे पीएम
स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पिछले साल ही अक्टूबर में चौथी बार देश के पीएम चुने गए थे. उन्होंने 22.94 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. रॉबर्ट ने स्लोवाकिया के हितों को प्राथमिकता देने, यूक्रेन में सैन्य सहायता कम करने के वादे के साथ चौथी बार पीएम का पद संभाला था.
(खबर अपडेट की जा रही है)