Raigarh News: शुरू हुआ मां बेरी वाली माता का उत्सव, निकली भव्य…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: शुरू हुआ मां बेरी वाली माता का उत्सव, निकली भव्य…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 15 मई 2024। शहर में दो दिन तक कुल देवी मां बेरी वाली माता के महाउत्सव धूम रहेगी कल शाम मां की शोभा यात्रा गांधी गंज स्थित राम मंदिर से लेडीज कर्मा और घंटा पार्टी के साथ शुरू हुई सबसे पहले मां की पूजा पाठ आराधना के बाद क्लश पूजा की गई और निशान यात्रा की शुरुवात हुई 131 कलशों के साथ मां की शोभा यात्रा गांधी प्रतिमा होते हुए मलधक्का चौक पहुंची जहां शर्मा परिवार ने पानी का वितरण किया रामनिवास टाकीज रोड में रमेश अग्रवाल दीपेश अग्रवाल विनोद एवं विनय क्लनोरिया गिरधारी सुमित गोयल मनीष पालीवाल हैप्पी सरदार कैलाश अग्रवाल आनंद एवं मंटू केडिया घनश्याम गर्ग आनंद गर्ग मुकेश अग्रवाल दशरथ सिंघ विकास गोयल ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए मां की पालकी पर पुष्प वर्षा की और भक्तो को कोल्ड ड्रिंक व पानी का वितरण किया।

अग्रसेन चौक पर दादरीवाल परिवार के राजेंद्र अग्रवाल (तुलसी ) सुभाष अग्रवाल कैलाश बेरीवाल अनिल गर्ग विक्की अग्रवाल आकाश अग्रवाल पूनम मुगले व सुरेश गोयल ने ठंडे पेय जल एवं फ्रूटी से शोभा यात्रा का हार्दिक स्वागत किया टाउन हाल के सामने नितिन मेडिकल के नितिन बेरीवाल ने कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया सुभाष चौक व्यापारी संघ ने भी हनुमान मंदिर के सामने कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया ओर शोभा यात्रा का स्वागत किया हटरी चौक में नव युवक कला समिति के सभी सदस्यों ने मां की शोभा यात्रा का हार्दिक स्वागत करते हुए लोगो को पानी एवं कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया शोभा यात्रा सिटी कोतवाली हंडी चौक होते हुए अनाथालय मंदिर पहुंची जहां मंदिर निर्माता परिवार राम जी लाल जगन्नाथ परिवार ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया गया।

शोभा यात्रा में मुख्य रूप से निर्मल अग्रवाल नरेश अमलडीहा राजेश बेरीवाल कविता बेरीवाल दीपेश अग्रवाल संजय पत्थलगांव जयप्रकाश गोयल नितिन बेरीवाल मनोज बेरीवाल आशीष बेरीवाल पुरषोत्तम अग्रवाल कांता बेरीवाल निशा बेरीवाल आकाश अग्रवाल (दुल्हन) अविनाश बेरीवाल सुनील कुकू संतोष शर्मा कौशल अग्रवाल प्रकाश निगानिया आदि शामिल हुए इसी क्रम में कल 16मई बेरी वाली देवी मां भीमेश्वरी देवी का मंगल पाठ एवं भजनों का आयोजन किया गया है जो दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमे विशाखापट्टनम से नरेश शर्मा जी एवं उनकी टीम भजन की प्रस्तुति करेंगी माँ बेरी वाली देवी पर दो पत्रिका बनाई गई है जिसकी लेखिका उषा गुप्ता जी (विशाखापट्टनम) एवं सरिता दुबलधनिया जी (बरगढ़) का भी अभिनंदन एवं सम्मान किया जाएगा।

मां कुलदेवी को भक्त जनों व्दारा सवा मानी छप्पन भोग प्रसाद लगाया जाएगा तथा सभी भक्तों को सुहाग सामग्री का वितरण किया जाएगा एवं मां के प्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन किया गया है कुलदेवी माँ बेरी वाली देवी समिति ने बाहर से आने वाले भक्तों के लिए होटल श्रेष्ठ व अग्रोहा धाम में रहने की उत्तम व्यवस्था की है आयोजन समिति ने नगर में निवासरत माँ बेरी वाली देवी कुल के सभी सदस्यों को सपरिवार इस दो दिवसीय आयोजन में शामिल होकर पुण्य के भागी बने की अपील की है।


Previous articleRaigarh News: चक्रधर नगर चौक में बटा श्रद्धा का शीतल शरबत …माँ बगुलामुखी सेवा समिति की अभिनव पहल 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क