बाप को घर से निकाला, बीवी को छोड़ा, खुद के पास है देश का…- भारत संपर्क

0
बाप को घर से निकाला, बीवी को छोड़ा, खुद के पास है देश का…- भारत संपर्क
बाप को घर से निकाला, बीवी को छोड़ा, खुद के पास है देश का दूसरा सबसे महंगा मकान, कौन है ये बिजनेसमैन?

जेके हाउस, देश का दूसरा सबसे महंगा मकान

भारत के सबसे महंगे घरों की जब भी बात होती है, तो सबसे पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया का नाम ध्यान में आता है. निश्चित तौर पर मुकेश अंबानी का ये घर देश का सबसे महंगा और लग्जरी आवास है और ये दुनिया की भी टॉप प्रॉपर्टीज में से भी एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के पड़ोस में ही देश का दूसरा सबसे महंगा मकान भी है. इसके मालिक बिजनेसमैन के बारे में हो सकता है आपको पहले से भी पता हो, क्योंकि उन्होंने अपने पिता को इसी घर से बाहर निकाल दिया था और अब अपनी पत्नी को भी शादी के 32 साल बाद तलाक देने जा रहे हैं.

चलिए पहले बात करते हैं देश के इस दूसरे सबसे महंगे मकान के बारे में है. मुकेश अंबानी का ‘एंटीलिया’ मुंबई की एल्टामाउंट रोड पर बना है. इस रोड को भारत का Billionaire’s Row भी कहा जाता है. इसी रोड पर देश का दूसरा सबसे महंगा मकान ‘जे.के. हाउस’ बना है और ये बिल्डिंग सही मायनों में मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी बढ़ी है.

क्यों खास है जे.के. हाउस?

मुकेश अंबानी का ‘एंटीलिया’ जहां 27 मंजिला है. वहीं जे. के. हाउस में 36 फ्लोर हैं. इसका डिजाइन बहुत हद तक एंटीलिया के जैसा ही है. ये प्रॉपर्टी एक बार रिनोवेशन के लिए जा चुकी है जो साल 2016 में कंप्लीट हुआ था. भारत में ये 140वीं सबसे ऊंची इमारत है, तो दुनिया में इसकी रैंकिंग 7,900 के करीब है.

ये भी पढ़ें

जे. के. हाउस के अंदर लगभग सभी आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें जिम, स्पा, स्विमिंग पूल से लेकर होम थिएटर तक सभी मौजूद है. इस इमारत के 5 फ्लोर सिर्फ पार्किंग के लिए इस्तेमाल होते हैं. वहीं इसमें एक हेलीपैड भी है. इस मकान की अनुमानित कीमत करीब 6,000 करोड़ रुपए है.

रेमंड ग्रुप के गौतम सिंघानिया का घर

जे. के. हाउस का मालिकाना हक रेमंड ग्रुप के पास है. इसके चीफ गौतम सिंघानिया हैं. गौतम सिंघानिया अक्सर मीडिया में गलत कारणों से चर्चा में रहते हैं. उनके पिता विजयपत सिंघानिया कई मौकों पर मीडिया में बयान दे चुके हैं कि जिस बेटे को उन्होंने अपना पूरा कारोबार सौंप दिया, उसने ही उन्हें अपने खुद के घर (जे.के. हाउस) से बाहर निकाल दिया. वह गौतम सिंघानिया को बिजनेस सौंपना अपनी सबसे बड़ी गलती बता चुके हैं.

वहीं दिवाली के कुछ दिन बाद गौतम सिंघानिया ने सार्वजनिक तौर पर बताया था कि वह अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से शादी के 32 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. इस ऐलान के कुछ दिन बाद ही नवाज मोदी के इसी जे.के. हाउस के बाहर धरना देने के वीडियो वायरल हुए थे. हाल में उन्हें रेमंड ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से भी बाहर कर दिया गया है.

गौतम सिंघानिया का अपनी पत्नी के साथ तलाक में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. नवाज मोदी ने तलाक में गौतम सिंघानिया से करीब 8700 करोड़ रुपए की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क