CUET UG Admit Card 2024: दिल्ली के लिए सीयूईटी यूजी के नए एडमिट कार्ड, जानें…
Image Credit source: getty images
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को घोषणा की कि जो उम्मीदवार 16, 17 और 18 मई को दिल्ली में अंडर ग्रेजुएट या CUET UG 2024 परीक्षा के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें उन्हें नया परीक्षा केंद्र लिखा हुआ मिलेगा.
यह घोषणा सीयूईटी (यूजी) परीक्षा के एक दिन बाद आई, जो मूल रूप से दिल्ली में 15 मई को होने वाली थी. हालांकि, एनटीए द्वारा कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. स्थगित परीक्षा अब 29 मई को राजधानी में होगी.
दिल्ली केंद्रों पर परीक्षा
एनटीए ने दिल्ली केंद्रों पर परीक्षा आखिरी मिनट पर रद्द की थी जिसके कारण छात्रों, अभिभावकों और अन्य लोगों ने इसकी आलोचना की थी. वहीं एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, “उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अप्रत्याशित प्रशासनिक कारणों से, दिल्ली में परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं. 16, 17 और 18 मई, 2024 को दिल्ली में CUET (UG) -2024 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नया एडमिट कॉर्ड डाउनलोड करना होगा.
16, 17 और 18 मई
इसमें आगे कहा गया, “यह अपडेट केवल 16, 17 और 18 मई, 2024 को दिल्ली में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों पर लागू होता है. दिल्ली के बाहर के केंद्रों पर परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों पर इसका कोई असर नहीं होंगे.” एजेंसी ने यह भी बताया कि 21, 22 और 24 मई 2024 को आयोजित होने वाली सीबीटी मोड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे.
बता दें कि NTA ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि अज्ञात कारणों के चलते परीक्षण के पेपर (रसायन विज्ञान – 306, जीवविज्ञान – 304, अंग्रेजी – 101, और सामान्य परीक्षण – 501) जो पहले 15 मई, 2024 को निर्धारित किए गए थे, रुक गए हैं. ये परीक्षा सिर्फ दिल्ली केंद्रों पर स्थगित की गई थी.दिल्ली सेंटर पर होने वाली CUET(UG) परीक्षा के लिए NTA ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. एजेंसी ने कहा कि जो उम्मीदवार 16, 17 और 18 मई 2024 को दिल्ली में परीक्षा देंगे उन्हें संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.