Dry Day In Maharashtra: महाराष्ट्र में 3 दिन लगातार रहेगा…- भारत संपर्क

0
Dry Day In Maharashtra: महाराष्ट्र में 3 दिन लगातार रहेगा…- भारत संपर्क
Dry Day In Maharashtra: महाराष्ट्र में 3 दिन लगातार रहेगा ड्राई डे...नहीं मिलेगी शराब, ये है कारण

महाराष्ट्र में 3 दिन रहेगा ड्राई डे

अगर शराब पीने के शौकीन हैं और महाराष्ट्र में रहते हैं तो इस खबर से आपको झटका लग सकता है. दरअसल, महाराष्ट्र में लगातार 3 दिन तक ड्राई डे रहने वाला है. इस हफ्ते शनिवार से अगले हफ्ते सोमवार तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. ऐसे में आपको शराब पीने के लिए नहीं मिलेगी.2024 के लोकसभा चुनावों के बीच शहर की शराब दुकानें और बार बंद रहेंगे. पांचवें चरण की वोटिंग से पहले मुंबई शहर में प्रशासन ने 18 से 20 मई तक ड्राई डे का ऐलान किया है.

कब-कब बंद रहेंगी दुकानें

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई शहर में 18 मई को शाम 5 बजे से शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे. इसके बाद ये 19 मई को भी दिन भर बंद रहेंगे और 20 मई को शाम 5 बजे के बाद ही खुलेंगे. मतदान के दिन सभी शराब की दुकानें और बार पूरे दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा, 5 जून को वोटों की काउंटिंग के दौरान भी मुंबई में फिर से ड्राई डे मनाया जाएगा.

महाराष्ट्र समेत पूरे देश में होली, दिवाली, गांधी जयंती, 15 अगस्त और 26 जनवरी को आधिकारिक तौर पर ड्राई डे रहता है. इस दिन शराब न परोसी जाती है न ही कहीं बिकती है.

कितनी बीयर गटक जाते हैं लोग?

साल 2022 की तुलना में साल 2023 के पहले छह महीने में ठाणे रीजन में करीब 80 लाख बल्क लीटर अधिक बियर की बिक्री हुई है. ठाणे रीजन में मुंबई शहर, उपनगर, ठाणे, पालघर और रायगड परिसर आता है. एक्साइज डिपार्टमेंट के अनुसार, वर्ष 2022 (अप्रैल से अक्टूबर) के दौरान ठाणे रीजन में 904.65 लाख बल्क लीटर बियर बेची गई थी. वर्ष 2023 (अप्रैल से अक्टूबर) के दौरान 988.32 लाख बल्क लीटर बियर बेची गई.

138 करोड़ रुपए बढ़ी कमाई

मुंबई समेत ठाणे रीजन में शराब की बिक्री बढ़ने से सरकार को होने वाली कमाई में भी 138.38 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. पिछले साल के छह महीने में शराब और बियर की बिक्री से सरकार को जहां 1719.16 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, वहीं वर्ष 2023 के पहले छह महीने में ही सरकार की कमाई बढ़कर 1857.54 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…