*Big Breking Jashpur:-मौत को गले लगाने से पहले शोशल मीडिया में पोस्ट कर…- भारत संपर्क

0
*Big Breking Jashpur:-मौत को गले लगाने से पहले शोशल मीडिया में पोस्ट कर…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर:-जिले के नारायणपुर थाना के कुदमुरा गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की खबर सामने आ रही है।
आत्महत्या से पहले युवती ने अपने मातापिता को माफ करना मम्मी-पापा मैं आप लोंगो को छोड़कर जा रहीं हूँ. कहकर गुड बाय लिखा इसके साथ ही अपने दोस्तों के लिये उन्होंने व्हाट्सअप स्टेटस पर भी एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने RIP करके अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुये कहा कि कल मेरी तस्वीर के साथ इसी तरह मैसेज करियेगा तब तक मैं मर जाऊंगी।

मृतिका का नाम खुशबू मिंज बताया जा रहा हैं. बताया जा रहा है कि मृतिका शोशल मीडिया में यह पोस्ट आधी रात को पोस्ट की थी.जिसके कारण लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।और सुबह उसका शव एक पेड़ में लटकती मिली।

मामले को लेकर थाना प्रभारी सतीश सोनवानी से चर्चा किया गया तो उन्होंने बाहर होने की बात कहते हुये कहा कि मामले की जानकारी मिली हैं.तत्काल स्टॉप को भेज दिया गया हैं. बरहाल उन्होंने कहा कि अब पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क