GOT फैन्स के लिए एक और खुशखबरी, ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ के बाद आ रहा है एक और… – भारत संपर्क

0
GOT फैन्स के लिए एक और खुशखबरी, ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ के बाद आ रहा है एक और… – भारत संपर्क
GOT फैन्स के लिए एक और खुशखबरी, 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के बाद आ रहा है एक और प्रीक्वल

GOT फैन्स के लिए गुड न्यूज

दुनियाभर में मशहूर ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ सीरीज के चर्चे होते रहते हैं. इसके कई सीक्वल, प्रीक्वल और स्पिन-ऑफ बनने की बात चलती रहती है. House Of The Dragon के नाम से इसका एक प्रीक्वल आ भी चुका है. इसके एक और प्रीक्वल प्रीक्वल ‘अ नाइट ऑफ द सेवेन किंगडम: द हेज नाइट’ पर जनता अपडेट का इंतजार कर रही थी. अब इस सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है. अब ये सीरीज अगले साल रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.

प्रीक्वल सीरीज ‘ए नाइट ऑफ द सेवेन किंगडम: द हेज नाइट’ अगले साल 2025 में प्रीमियर की जाएगी. इस बात का खुलासा कैसी ब्लोयस ने बीते दिन एक इवेंट में किया. इस सीरीज के प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है. सीरीज की कहानी में वो वक्त दिखाया जाएगा, जब टार्गेरियन राजवंश सिंहासन पर राज किया करता था.

प्रीक्वल की कहानी सर डंकन द टॉल की जर्नी पर बेस्ड होने वाली है, जो एक युवा, शांत, लेकिन साहसी शूरवीर है. इस किरदार को पीटर क्लैफ़ी ने निभाया है. डेक्सटर सोल एंसेल सीरीज में क्लैफ़ी के अपोजिट नजर आएंगे. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के ओरिजनल क्रिएटर और लेखक जॉर्ज आर.आर. मार्टिन, इरा पार्कर के साथ ‘द हेज नाइट’ के लिए राइटर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर दोनों के रूप में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें

वहीं, सीरीज के लीड एक्टर क्लैफी एक पूर्व रग्बी खिलाड़ी और एक्टर हैं. ‘बैड सिस्टर्स’ और बीबीसी की हॉरर कॉमेडी सीरीज ‘रेक्ड’ में वह अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. क्लैफी के साथ-साथ अगर बात करें एंसेल की तो उन्होंने महज 4 साल की उम्र में सीरीज ‘एम्मरडेल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

वहीं, गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रीक्वल हाउस ऑफ द ड्रैगन का दूसरा सीजन इंडिया में 17 जून से स्ट्रीम किया जाएगा. सीरीज के एपिसोड इंग्लिश समेत हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी और बंगाली भाषा में भी देखने को मिलेंगे. हर हफ्ते सोमवार को एक एपिसोड प्रीमियर किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क