Raigarh News: परीक्षा परिणाम खराब होने के भय से छात्र ने कीटनाशक…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: परीक्षा परिणाम खराब होने के भय से छात्र ने कीटनाशक…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 मई 2024। इन दिनों लगातार अलग-अलग परीक्षा के परिणाम आ रहे हैं। आशान्वित छात्र अपने परीक्षा के परिणाम को लेकर गंभीर कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम से सामने आया है। जहां 19 वर्षीय छात्र ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। हालांकि एक बार उसके घर वालों ने उसकी जान बचा ली लेकिन दोबारा। उक्त कृत्य से उसकी जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम टेरम निवासी 19 वर्षीय गजानंद जोल्हे पिता देश लाल जोल्हे ने 8 मई को दोपहर करीब 1 बजे जहर सेवन कर लिया था। इससे युवक की सेहत बिगड़ गई जब स्वजनो से उसे देखा तो माजरे को समझ गए। ऐसे में परिजनों ने पीड़ित को तत्काल घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद दूसरे दिन 9 मई को डिस्चार्ज होने पर घर ले गए।

उसके बाद वह फिर से परेशान तथा परिणाम को लेकर भयभीत रहता था। इस बीच 14 मई को फिर से घर मे रखा कीटनाशक दवा सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई, तब उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि गजानंद बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था कुछ दिन पहले परीक्षा दिया था जिसमें एक दो विषय में उसका पेपर ठीक से नहीं बना था जिस बात को लेकर वह कुछ परेशान था लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि वह इस कदर व्याकुल हो जाएगा और ऐसा गंभीर कदम उठाएगा। फिलहाल पुलिस इस संदिग्ध प्रकरण में सभी पहलुओं में जांच पड़ताल कर रही है।


Previous articleRaigarh News: शुरू हुआ मां बेरी वाली माता का उत्सव, निकली भव्य शोभा यात्रा
Next articleCG में तेंदुए का शिकार; नाखून, दांत समेत कई अंग मिले गायब, वन विभाग में हड़कंप
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…