क्रिप्टो में क्या आपके साथ भी हुआ है फ्रॉड? ब्याज के साथ…- भारत संपर्क

0
क्रिप्टो में क्या आपके साथ भी हुआ है फ्रॉड? ब्याज के साथ…- भारत संपर्क

उन क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए बड़ी खबर आई है, जो क्रिप्टो के सबसे बड़े फ्रॉड का शिकार हुए थे और अपनी सेविंग्स गंवा बैठी थी. वह क्रिप्टो एक्सचेंज FTX पर अब तक का सबसे बड़ा फ्रॉड था. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2022 में हुई इस घटना के बाद क्रिप्टो मार्केट संकट में चला गया था. हालांकि, बीते डेढ़ साल में बिटकॉइन में जबरदस्त उछाल देखा गया है. हालांकि उससे पहले FTX के खिलाफ मामला कोर्ट पहुंच चुका था.

ब्याज सहित रकम लौटाएगी कंपनी

अब कंपनी ने फ्रॉड का शिकार हुए लोगों के पैसे वापस करने की घोषणा की है. FTX ने बयान जारी कर कहा है कि उसके सभी ग्राहकों को ब्याज सहित पूरे पैसे वापस दिए जाएंगे. कंपनी के तरफ से यह घोषणा घोटाले के दो साल बाद की गई है. FTX ने कोर्ट को बताया है कि उसके पास निवेशकों के 11.2 अरब डॉलर यानी करीब 90 हजार करोड़ रुपए थे और अब एक्सचेंज अपने निवेशकों को 16.3 अरब डॉलर यानी 1.35 लाख करोड़ रुपये वापस करेगा.

एक्सचेंज ने आगे कहा है कि ग्राहकों को पूरा पैसा लौटाने के बाद ब्याज भी दिया जाएगा, जो करीब 9 फीसदी सालाना की दर से होगा. नवंबर 2022 में क्रिप्टो निवेशकों की सांसें थम गईं जब दुनिया के बड़े एक्सचेंजों में शामिल FTX ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. उस समय बिटकॉइन का मूल्य 16,080 डॉलर था. लेकिन, बीते 2 साल में अर्थव्यवस्था के उभरने के साथ ही बिटकॉइन भी बढ़कर 62,670 डॉलर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें

इन लोगों को वापस मिलेगा पैसा

अमेरिकी बैंक में पेश किए गए प्लान के मुताबिक, FTX अपने 98 फीसदी ग्राहकों को भुगतान करेगा. एक्सचेंज ने बताया है कि उसने अपनी संपत्तियों को बेचकर निवेशकों की रकम जुटाई है और अब उसका भुगतान किया जाएगा. FTX दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज है. उसने नवंबर 2022 में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था. बता दें कि जब मामले के बारे में पता चला तो एक्सचेंज के सीईओ और फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बाद में कोर्ट ने उन्हें 25 साल की सजा सुनाई थी.

कैसे सामने आया घोटाला?

FTX उस समय दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी थी. वित्तीय गड़बड़ियों के बाद कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर लिया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सैम बैंकमैन-फ्राइड ने चुपके से FTX से उसकी ट्रेडिंग आर्म अल्मेडा रिसर्च में 10 बिलियन डॉलर के कस्टमर फंड ट्रांसफर किए थे. बता दें कि अल्मेडा इस फंड का इस्तेमाल ट्रेडिंग के लिए किया करती थी.

मामला तब सामने आया जब ट्रेडिंग में इस फर्म को बड़ा नुकसान हुआ तब क्रिप्टो पब्लिकेशन कॉइनडेस्क ने एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जो मूल रूप से एक लीक बैलेंस शीट थी. इस रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद FTX के पास तीन दिनों में लगभग 6 बिलियन डॉलर की विड्रॉल रिक्वेस्ट आ गई. अचानक आई इतनी ज्यादा विड्रॉल रिक्वेस्ट से कंपनी इसे प्रोसेस नहीं कर पाई, लिहाजा एफटीएक्स ने दिवालिया घोषित होने के लिए रिक्वेस्ट डाल दिया. कुछ एक्सपर्ट यह बताते हैं कि जब अचानक से इतनी अधिक रिक्वेस्ट आई तब कंपनी के पास उतने फंड थे नहीं, क्योंकि कंपनी के मालिक ने उन पैसों को दूसरे फंड में ट्रांसफर कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क