“मिट्टी का घर है छप्पर की छांव है छोटा सा गांव है”…- भारत संपर्क

0
“मिट्टी का घर है छप्पर की छांव है छोटा सा गांव है”…- भारत संपर्क




“मिट्टी का घर है छप्पर की छांव है छोटा सा गांव है” डा.चित्तरंजन कर का यादगार गायन: – S Bharat News
























बिलासपुर। विगत दिनों होटल सेंट्रल प्वाइंट पुराना बस स्टैंड बिलासपुर के ग्राउंड हाल में समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर केन्द्र द्वारा संगीत संध्या का सरस आयोजन किया गया। प्रसिद्ध भाषाविद, साहित्यकार और संगीतज्ञ डा. चित्तरंजन कर ने कवि संतोष श्रीवास के चयनित गीतों को विभिन्न राग – रागनियों में निबद्ध कर अत्यंत मधुर एवं कर्णप्रिय रूप में प्रस्तुत किया। जब उन्होंने गांव का चित्र उकेरनेवाली रचना ” मिट्टी का घर है , छप्पर की छांव है , छोटा सा गांव है” को स्वर दिया तो दर्शक दीर्घा में देर तक तालियां की गड़गड़ाहट गूंजती रही।

श्रोता गण कोई दो घंटे तक संगीत का आनंद लेते रहे। कवि संतोष श्रीवास समन्वय साहित्य परिवार केंद्र कोरबा के सचिव हैं और कुसमुंडा कोयला प्रक्षेत्र में कार्यरत हैं। डा.कर ने कार्यक्रम की शुरुआत' समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ के कुल गीत "हम समन्वय करें हम समन्वय" से की ,जिसकी रचना डा.देवधर महंत ने की है। प्रारंभ में बिलासपुर केन्द्र के अध्यक्ष डा.गंगाधर पटेल' पुष्कर 'द्वारा कवि संतोष श्रीवास का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। प्रांताध्यक्ष डा.देवधर महंत द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर डा.अजय पाठक ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन महेश

श्रीवास ने किया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क