Raigarh News: शहर के बाढ़ डुबान क्षेत्र का कमिश्नर चंद्रवंशी ने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: शहर के बाढ़ डुबान क्षेत्र का कमिश्नर चंद्रवंशी ने…- भारत संपर्क

कार्ययोजना के तहत बरसात पूर्व नाला सफाई कार्य करने के दिए गए निर्देश

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 मई 2024। गुरुवार की सुबह निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बाढ़ डुबान क्षेत्र बालसमुंद एवं विनोबा नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तय कार्ययोजना के अनुसार बड़े नालों की सफाई करने के निर्देश दिए।
सुबह 7 से निरीक्षण शुरू हुआ। सबसे पहले विनोबा नगर के निचले क्षेत्र तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नाला में उगे छोटे-छोटे झाड़ एवं घास की सफाई करने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दिए। इसी तरह बालसमुंद क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नाला के अंतिम छोर तक देखा गया। नाला में उगे छोटे झाड़ और घांस को हटाने और नाला से मलबा निकालने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बरसात के पूर्व शहर के सभी डुबान क्षेत्र बैघनाथ मोदीनगर, इंदिरा नगर, किसान राइसमील, नवापारा, पैठुडबरी, चिरंजीव दास नगर, कयाघाट, पंजरीप्लांट आदि नाले की सफाई गैंग एवं पोकलेन लगाकर करने के निर्देश दिए। इसी तरह शहर के छोटे नाली, नाला का रोटेशन पर नियमित सफाई करने और बड़े नालों की तय कार्ययोजना के तहत बरसात पूर्व सफाई कार्य पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Previous articleRaigarh News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर, आरोपी गया जेल
Next articleRaigarh News: भारत भारती की संगोष्ठी सम्पन्न, कल्पेश बने शहर संयोजक….आशीर्वाद होटल में हुआ कार्यक्रम
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क