सही तरीके से तिरपाल ढंके बिना दौड़ रही हैं राखड़ गाडियां,…- भारत संपर्क
सही तरीके से तिरपाल ढंके बिना दौड़ रही हैं राखड़ गाडियां, नहीं हो रही जांच
कोरबा। जिले में एक बार फिर नियम विरुद्ध राखड़ का परिवहन शुरू हो गया है। निगरानी और कार्रवाई के अभाव में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। बिना सही तरीके से तिरपाल ढंके राखड़ गाडियां दौड़ रही हैं।
निजी सार्वजनिक कंपनियों के बांध से राखड़ ढोने वाली गाडिय़ां लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं। गाडिय़ों में राख लोड करने के बाद चालक इसे तिरपाल से सही तरह से नहीं ढंकते। इससे गाडिय़ों के चलने और ब्रेकर पर उछलने से राखड़ सडक़ पर गिरता है जो हवा में उडक़र आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है और दोपहिया वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा रहा है। कोरबा शहर से रोजाना बड़ी संख्या में गाडिय़ां राखड़ भरकर इधर-उधर फेंक रहीं हैं। कुछ गाडिय़ां सडक़ बनाने के लिए भी राखड़ को ढो कर ले जा रही है और इन्हीं गाडिय़ों की वजह से सडक़ पर राख उड़ रहा है। सीएसईबी कंपनी के गोढ़ी स्थित बांध से ओर एनटीपीसी के बांध से गाडिय़ों पर राखड़ लोड करने बाद चालक तिरपाल से सही तरह से नहीं ढंक रहे हैं। ऐसा ही हाल बालको से राखड़ लेकर चलने वाली गाडिय़ों का भी है। इस कारण सडक़ किनारे स्थित आसपास के क्षेत्रों में राखड़ का कुप्रभाव नजर आ रहा है। आसपास स्थित पेड़-पौधों के पत्तों पर राख की परत जम गई है। हवा चलने पर राख सांस लेने पर शरीर के भीतर घुस रही है।