रूस ने ब्रिटेन पर किया पलटवार, मॉस्को से रक्षा अताशे को किया निष्कासित | Russia… – भारत संपर्क

0
रूस ने ब्रिटेन पर किया पलटवार, मॉस्को से रक्षा अताशे को किया निष्कासित | Russia… – भारत संपर्क
रूस ने ब्रिटेन पर किया पलटवार, मॉस्को से रक्षा अताशे को किया निष्कासित

रूस के राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िम‍िर पुत‍िन.

ब्रिटेन ने जासूसी के आरोपों पर इस महीने की शुरुआत में रूसी रक्षा अताशे को निष्कासित कर दिया. वहीं लंदन के फैसले के जवाब में रूस ने गुरुवार को ब्रिटेन के रक्षा अताशे एड्रियन कॉघिल को मास्को से निष्कासित कर दिया.

बता दें कि 8 मई को ब्रिटेन में रूस के रक्षा अताशे को निष्कासित कर दिया गया था, जिस पर जासूस होने का आरोप लगाया था और सीकॉक्स हीथ संपत्ति और रूसी दूतावास से राजनयिक दर्जा हटा दिया था. ब्रिटेन ने रूसी राजनयिक वीज़ा पर भी नए प्रतिबंध लगाए, जिसमें राजनयिकों द्वारा देश में बिताए जाने वाले समय की अवधि भी शामिल है.

मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटिश राजनयिक को सूचित किया गया था कि, मॉस्को में यूके दूतावास में रक्षा अताशे एड्रियन कॉघिल को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है. उन्हें एक हफ्ते के भीतर रूस को छोड़ना होगा. मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन की रूस विरोधी कार्रवाइयों पर हमारी प्रतिक्रिया, जो 8 मई को घोषित की गई थी, इस उपाय तक सीमित नहीं है. तनाव भड़काने वालों को आगे के प्रतिक्रिया कदमों के बारे में सूचित किया जाएगा.

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स ने रूस के कॉघिल के निष्कासन को हताशा वाला कदम बताया. शाप्स ने कहा कि ब्रिटेन में रूस का डीए एक जासूस के रूप में काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि पुतिन का हमारे साथ एकमात्र मुद्दा यह था कि उन्होंने यूक्रेन के लिए ब्रिटेन के अटूट समर्थन को दर्शाया था.

सरकार ने कहा कि लंदन में रूस की ओर से काम करने वाले लोगों द्वारा जासूसी और तोड़फोड़ का आरोप लगाने वाले आपराधिक मामलों के बाद यह कदम उठाया गया है. इसमें यह भी आरोप लगाया गया कि रूसी सरकार ने जर्मनी और पोलैंड में यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता में तोड़फोड़ करने की योजना बनाई और नागरिक हवाई यातायात में बाधा डालने के लिए साइबर और दुष्प्रचार गतिविधियों, हवाई क्षेत्र के उल्लंघन और जीपीएस सिग्नलों को जाम करने के साथ-साथ बुल्गारिया और इटली में जासूसी की.

रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन का रूस के साथ वर्षों से असहज संबंध रहा है, वह अपने एजेंटों पर लक्षित हत्याओं और जासूसी का आरोप लगाता है, जिसमें ब्रिटिश सांसदों पर लक्षित साइबर हमले और रूसी हितों की सेवा के लिए संवेदनशील जानकारी को लीक करना और बढ़ाना शामिल है. रूस द्वारा यूक्रेन में सेना भेजने के बाद, ब्रिटेन ने भी सैकड़ों अमीर रूसियों पर प्रतिबंध लगा दिया है और लंदन की संपत्ति और वित्तीय बाजारों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क