पुतिन जिनपिंग की मुलाकात से आई दुनिया की बर्बादी की तस्वीर! एक साथ दिखे रूस चीन के… – भारत संपर्क

0
पुतिन जिनपिंग की मुलाकात से आई दुनिया की बर्बादी की तस्वीर! एक साथ दिखे रूस चीन के… – भारत संपर्क
पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात से आई दुनिया की बर्बादी की तस्वीर! एक साथ दिखे रूस-चीन के न्यूक्लियर फुटबॉल

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन -राष्ट्रपति शी ज‍िनप‍िंंगImage Credit source: AFP

चीन से दुनिया की बर्बादी की तस्वीर सामने आई है. हाल ही में रूस और चीन के न्यूक्लियर फुटबॉल एक साथ दिखे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को चीन के दौरे पर रहे, जिस दौरान जानकारी सामने आई कि दोनों ही देशों चीन और रूस ने अपनी परमाणु ताकत दुनिया को दिखाने की कोशिश की.

पुतिन गुरुवार को चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे. जिस दौरान पहले पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक दूसरे से मिले. जिसके बाद जब पुतिन बाकी राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात कर रहे थे, उस समय पुतिन और शी जिनपिंग के पीछे दो अधिकारी रहस्यमय काले ब्रीफकेस ले जा रहे थे. अनुमान है कि यह बैग न्यूक्लियरर फुटबॉल हो सकते हैं.

क्या है न्यूक्लियर फुटबॉल?

न्यूक्लियर फुटबॉल एक तरह का काला सूटकेस होता है. जिसे अमेरिका में “न्यूक्लियर फुटबॉल” और रूस में “चेगेट” के नाम से जाना जाता है. यह एक काले चमड़े का ब्रीफकेस होता है, जिसमें न्यूक्लियर हमले के लिए कोड होते हैं. जानकारी के मुताबिक, इस तरह का ब्रीफकेस हर समय अमेरिकी राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति के पास रहता है. यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से पुतिन ने रूस की परमाणु ताकत का इस्तेमाल पश्चिम के लिए खतरे के रूप में किया है. दूसरी तरफ चीन भी अपनी परमाणु ताकत को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें

कब-कब दिखाई दिए न्यूक्लियर फुटबॉल

हालांकि, इससे पहले भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब साल 2023 में चीन की यात्रा पर थे तो उस समय भी उनको न्यूक्लियर ब्रीफकेस ले जाते हुए देखा गया था. रूस ने उस समय पुतिन के न्यूक्लियर ब्रीफकेस की वीडियो के तहत टेलीग्राम पर एक पोस्ट कर कहा था कि “कुछ ऐसे सूटकेस हैं जिनके बिना पुतिन की कोई भी यात्रा पूरी नहीं होती है”.

साल 2017 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जब बीजिंग का दौरा किया था तो अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने न्यूक्लियर फुटबॉल को अपने साथ लाने की कोशिश की थी. लेकिन चीनी अधिकारियों ने कथित तौर पर परमाणु ब्रीफकेस ले जाने वाले अमेरिकी एजेंटों को रोकने की कोशिश की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क