पटना: स्कूल के गटर में मिला मासूम का शव, गुस्से में घरवालों ने फूंक दी…

0
पटना: स्कूल के गटर में मिला मासूम का शव, गुस्से में घरवालों ने फूंक दी…
पटना: स्कूल के गटर में मिला मासूम का शव, गुस्से में घरवालों ने फूंक दी बिल्डिंग... मचा बवाल

बिहार के स्कूल में मिला 4 साल के छात्र का शव

बिहार के पटना से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक 4 साल के बच्चे का शव प्राइवेट स्कूल के एक कमरे में बने गटर में मिला है. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि बच्चा स्कूल में पढ़ने गया था, जो कि वापस नहीं लौटा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र इलाके के Tiny Tot प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है. 4 साल के मासूम बच्चे का नाम आयुष कुमार है. परिवार वालों के मुताबिक, बच्चा गुरुवार सुबह स्कूल में पढ़ने के लिए गया था. स्कूल खत्म होने के बाद छात्र उसी स्कूल में ट्यूशन भी पढ़ता था.

स्कूल के कमरे में मिला शव

इस दौरान जब बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले घबरा गए. परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की और बच्चे का शव करीब 3 बजे स्कूल के एक कमरे में बने गटर के अंदर से मिला, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें

लोगों ने जाम की रोड

वहीं, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सुबह के समय रोड जाम कर दी. इसके अलावा स्कूल में भी आग लगा दी. इस दौरान किसी ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी और पुलिस की टीम मौके पर दमकल विभाग के साथ पहुंच गई. पुलिस ने जैसे-तैसे मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इस दौरान पटना सिटी एसपी चंद्रप्रकाश और डीएसपी मौके पर मौजूद रहे. 4 साल के आयुष की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. 4 साल के मासूम आयुष का शव स्कूल ड्रेस में मिला है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

क्या बताया पुलिस ने?

इस दौरान पटना के एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को स्कूल के अंदर जाता देखा गया लेकिन बाहर निकलते हुए नही देखा गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएचई विभाग द्वारा अवैध रूप से टूल्लू पंप का उपयोग करने वालों पर की गई कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| जन्मदिन पर मंत्री श्री देवांगन ने वृद्धाआश्रम के बुर्जुगों…- भारत संपर्क| ‘मर के जिंदा रहेंगे…’ अमर सिंह चमकीला’ को पूरा हुआ एक साल, दिलजीत दोसांझ ने… – भारत संपर्क| शिखर धवन के घर आई उनकी नई गर्लफ्रेंड, बनाया खास Video – भारत संपर्क| पंखे से बर्फ जैसी ठंडी हवा पाने के लिए बंदे ने बैठाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख फटी…