PM मोदी की एक बात और इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को किया…- भारत संपर्क

0
PM मोदी की एक बात और इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को किया…- भारत संपर्क
PM मोदी की एक बात और इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, क्या अभी भी है कमाई का मौका

सरकारी कंपनी ने कराया तगड़ा मुनाफा

चुनाव के मौसम में बाजार में उठापटक जारी है. बाजार में एक दिन तेजी तो एक दिन गिरावट का माहौल बना हुआ है. इन सबके बीच एक ऐसा सरकारी शेयर है. जिसका ज्रिक खुद पीएम मोदी भी कर चुके है. इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. डिफेंस सेक्टर का यह शेयर है हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिडेट. जब से संसद में पीएम मोदी ने इस कंपनी का जिक्र किया तबसे इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. अब ऐसे में सवाल है कि क्या इस शेयर में आगे भी उछाल जारी रहेगी.

बीते अगस्त से लेकर अबतर इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 140 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न दिया है. 10 अगस्त 2023 को एचएएल का शेयर 1895 रुपए पर था. जो अब बढ़कर 4539 रुपए के पर आ गया है. अभी चुनाव का माहौल है और जानकार मान रहे है कि अगर देश में स्थिर सरकार बनती है तो सरकारी शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है. तो क्या इस सरकारी शेयर अभी और तेजी बाकी है.

क्या कहा था पीएम मोदी ने

ये भी पढ़ें

10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ससंद में करीब 2 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया था. अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा था कि एलआईसी, एचएएल जैसी कंपनियों की हालत और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग को बेचने के बारे में बात की जाती है, लेकिन ये कंपनियां आज निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रही है. पीएम मोदी का कहना था कि अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हो तो इन कंपनियों पर नजर रखना शुरु कर दिजिए.

शानदार रहा मुनाफा

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजे पेश किएय . नतीजों में भी कंपनी ने नया रिकॉर्ड बना दिया. कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 4,308 करोड़ रुपए का शुद्द मुनाफा हुआ है. जो इससे पहले साल के मुकाबले 52 फीसदी ज्यादा है. इस शानदार नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला. गुरुवार को देखते ही देखते एचएएल का शेयर अपने 52 हफ्ते के पीक पर पहुंच गया. तो क्या अब आगे भी इसकी तेजी जारी रहेगी.

क्या कहते हैं जानकार

जानकारों का मानना है कि एचएएल के शेयरों में आगे भी तेजी रहने की संभावना है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों एचएएल के शेयरों में और तेजी देखी जा सकती है. मार्केट एक्सपर्ट सुमीत बगाडिया के मुताबिक सरकारी कंपनी का यह शेयर 4800 के रेंज को पार कर सकता है. करीब 3 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का फंडामेंटल कापी मजबूत है. कंपनी करीब करीब डेट फ्री हो चुकी है. एचएएल ने निवेशकों को 25.8 फीसदी का डिविडेंट भी दिया है.

सरकारी कंपनियों ने दिखाया दम

एचएएल के अलावा कुछ और सरकारी कंपनियों के शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है. इनमें आईसी, रेल विकास निगम, एमएमटीसी, एनडीएमसी, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, इरकॉन, एनएचपीसी समेत 56 कंपनियां शामिल है. रेल विकास निगम ने एक साल में निवेशकों 138 फीसदी का रिटर्न दिया है. एनएमडीसी ने इस दौरान निवेशकों को 158 फीसदी का मुनाफा कराया है. वहीं इरकॉ़न की बात करें तो इसने 227 फीसदी की ताबड़तोड़ कमाई कराई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…