बिना वजह विवाद करते हुए गले पर ब्लेड चलाने वाले दो आरोपियों…- भारत संपर्क

0
बिना वजह विवाद करते हुए गले पर ब्लेड चलाने वाले दो आरोपियों…- भारत संपर्क




बिना वजह विवाद करते हुए गले पर ब्लेड चलाने वाले दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिसमें से एक की पुलिस को हनुमान जयंती से थी तलाश – S Bharat News























बिना वजह विवाद कर हत्या की नीयत से ब्लेड से वार करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। 13 मई रात करीब 12:00 बजे देवीका विहार रजकिशोर नगर निवासी चिन्मय तिवारी अपने साथी वैभव पांडे के साथ मोटरसाइकिल बुलेट से घर जा रहा था ।राजकिशोर नगर अनाथ आश्रम के पास बुलेट की आवाज सुनकर भोलू वर्मा अमन सोनकर, राजेंद्र उर्फ कारी गोड़ रास्ता रोककर खड़े हो गए और जबरन विवाद करते हुए कहने लगे कि हमारे साथी भोलू वर्मा को तुम लोग क्या बोले हो। जब इन्होंने कहा कि हमने तो कुछ नहीं बोल तो इन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए लात, घुसे ,पत्थर से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान राजेंद्र उर्फ कारी गोड़ ने हाथ में रखे ब्लेड से वैभव के गले पर वार कर दिया, जिससे उसके गले से खून निकलने लगा। कुछ लोग बीच बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मामला दर्ज होने के बाद सरकंडा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी कि तभी उन्हें सूचना मिली कि राजेश उर्फ भोलू वर्मा और अमन सोनकर अपोलो चौक के पास घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर राजेश उर्फ भोलू वर्मा और अमन सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। अमन सोनकर की तलाश पुलिस को शहर की अमन चैन बिगड़ने के लिए हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस के लिए भी थी । पुलिस ने दोनों मामले में उसे गिरफ्तार किया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क