रूस घूमना भारतीयों के लिए होगा आसान, पुतिन सरकार के साथ मिलकर बन रहा ये प्लान |… – भारत संपर्क


पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
रूस और भारत के बीच रिश्ते और गहरे होने वाले है. पिछले 3 सालों में भारत ने रूस से कम दामों तेल की खरीद की है, वहीं अब व्यापार के अलावा टूरिज्म में भी दोनों देश करीब आने के लिए तैयार हैं. खबरों के मुताबिक पर्यटन को आसान बनाने के लिए जून के महीने में भारत और रूस के बीच बातचीत शुरू होगी. PTI की खबर के मुताबिक एक रूसी मंत्री ने कहा है कि मॉस्को और नई दिल्ली फ्री टूरिज्म वीजा का आदान-प्रदान शुरू करके अपने पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के लिए तैयार हैं.
RT न्यूज के मुताबिक रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय के निदेशक निकिता कोंद्रतयेव ने कहा कि भारत और रूस फ्री वीजा टूरिज्म शुरू करने की फाइनल स्टेज पर हैं. मंत्री ने ये बयान कजान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच (रूस – इस्लामिक वर्ल्ड) कज़ान फ़ोरम 2024 में दिया है.
साल के अंत तक हो जाएगा समझौता
निकिता कोंद्रतयेव ने कहा कि रूस और भारत अपने पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के जून से बातचीत शुरू करेंगे और साल के अंत तक फ्री टूरिस्ट वीजा को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. कोंद्रतयेव ने ये भी कहा कि रूस ने चीन और ईरान के साथ पहले से स्थापित फ्री टूरिस्ट वीजा के आदान-प्रदान की सफलता के विस्तार की योजना बनाई है. रूस और चीन के बीच पिछले साल 1 अगस्त को फ्री वीजा का आदान-प्रदान शुरू हुआ था. इसी साल ही रूस और ईरान के बीच भी यहीं समझौता हुआ है. मंत्री ने कहा, इससे पर्यटन सहयोग के एक नए युग की शुरुआत हुई है.
ये भी पढ़ें
कोरोना के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री को मिली उम्मीद
जैसे-जैसे दुनिया महामारी की छाया से बाहर आ रही है, फ्री वीजा जैसी पहल पर्यटन उद्योग के लिए आशा की किरण पेश कर रही है, जो कोरोना की मार से उभर नहीं पाया है. जानकारों के मुताबिक देशों के बीच ऐसे समझौते अंतर-सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हैं.