PoK में हिंसा के बाद पाकिस्तान अलर्ट, PM शहबाज ने बनाई जांच कमेटी | Pakistan alert… – भारत संपर्क


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों की समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने के लिए एक कमेटी के गठन का आदेश दिया. बता दें कि पीओके में आटे की ऊंची कीमतों और बढ़े हुए बिजली बिलों और करों के खिलाफ हाल में हिंसक प्रदर्शन हुआ था.
इस दौरान लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी और तीन नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई अन्य लोग घायल भी हो गये थे.
उपद्रवियों ने की दंगा करने की कोशिश
एक दिवसीय दौरे पर क्षेत्र की राजधानी मुजफ्फराबाद गए शहबाज ने कहा कि लोगों ने अपनी वास्तविक मांगों के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन इसके बीच कुछ उपद्रवियों ने दंगा करने की कोशिश की. क्षेत्रीय सरकार की कैबिनेट की एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए पीएम शहबाज ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एक कमेटी के गठन का आदेश दिया.
पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जम्मू-कश्मीर जॉइंट अवामी एक्शन कमेटी एक सामाजिक-राजनीतिक संगठन है. इस संगठन में व्यापारी, ट्रांसपोर्टर और वकील शामिल हैं. जो पीओके में बिजली, पेट्रोल और आटे की बढ़ती कीमतों के कारण विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे रहता है. वहीं जेएएसी ने 11 मई को मुजफ्फराबाद में ‘लॉन्ग मार्च’ बुलाया था, जिसे पाकिस्तान सरकार ने 8-9 मई को कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से रोक दिया था.
रेंजर्स के वाहनों को लगाई आग
वहीं इसके बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स के तीन वाहनों को आग लगा दी थी. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी और स्वतंत्रता समर्थक नारे भी लगाए थे. हिंसक प्रदर्शन की वजह से पिछले हफ्ते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इंटरनेट बंद था. साथ ही स्कूल और बाजार भी बंद थे.