पांचवे चरण के चुनाव में दांव पर है इन 5 सबसे अमीर…- भारत संपर्क

0
पांचवे चरण के चुनाव में दांव पर है इन 5 सबसे अमीर…- भारत संपर्क
पांचवे चरण के चुनाव में दांव पर है इन 5 सबसे अमीर प्रत्याशियों की किस्मत, इतने करोड़ के हैं मालिक

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो) Image Credit source: PTI

देश में इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा का चुनाव चल रहा है. बढ़ी संख्या में जहां मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, वहीं कई पार्टियों और उनके हजारों प्रत्याशियों की किस्मत भी इन चुनाव में दांव पर लगी है. अब तक 4 चरण के मतदान हो चुके हैं और 5वें चरण के मतदान 20 मई को होने हैं. इस बार मतदान 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाला है. इस बार कई करोड़पति प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चलिए जानते हैं ऐसे टॉप-5 कैंडिडेट्स के बारे में…

देश में चुनाव की व्यवस्था ऐसी है, जिसमें सभी प्रत्याशियों को अपनी और अपने परिवार की संपत्ति की जानकारी चुनाव आयोग को सौंपनी होती है. इसी से पता चलता है कि कौन सा प्रत्याशी कितना अमीर है. पांचवें चरण के मतदान में सबसे अमीर प्रत्याशी झांसी सीट से भाजपा के अनुराग शर्मा हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग शर्मा टॉप-5 सबसे अमीर उम्मीदवारों में शीर्ष पर हैं. उनके सामने कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य हैं, जो करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं पीयूष गोयल उत्तर मुंबई (महाराष्ट्र) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. पीयूष गोयल के सामने कांग्रेस के भूषण पाटिल मुंबई उत्तर सीट से लड़ रहे है.

ये भी पढ़ें

ऐसे में आइए जानते हैं कि पांचवे चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे 5 सबसे अमीर प्रत्याशी कौन हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क| बिहार: दरभंगा में भीषण हादसा, दो बाइक में टक्कर; 3 की दर्दनाक मौत| BSEB SAV Class 6 Admit Card: सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का…