युवक को लात घूंसों से पीटा, बूट से मारा… बिहार पुलिस के जवान की बर्बरता…

0
युवक को लात घूंसों से पीटा, बूट से मारा… बिहार पुलिस के जवान की बर्बरता…
युवक को लात-घूंसों से पीटा, बूट से मारा... बिहार पुलिस के जवान की बर्बरता का Video

बीच सड़क पर युवक को पीटता बिहार पुलिस का जवान.

बिहार पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि डायल-112 का जवान एक युवक को बीच सड़क बेरहमी से बाल खींचकर, लात-जूतों से पीट रहा है. इस दौरान आसपास लोग भी खड़े हैं, लेकिन कोई युवक को बचाने के लिए नहीं आता है.

मामला बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वरघाट मोहल्ले का है. कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया था. यह देख बाइक से जा रहा डायल 112 का जवान रुक गया और विवाद सुलझाने लगा. इसी दौरान एक युवक से जवान की बहस हो गई. बहस इस कदर बढ़ी कि जवान ने युवक की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई कर दी. बाद में पुलिस की गाड़ी आई और युवक को उठाकर थाने ले गई.

युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जवान पिट्टू बैग लादे हुए हैं और युवक के गले में पड़ा गमछा पकड़ कर पहले तो उस पर थप्पड़ों की बरसात करता है, फिर कई बार उठाकर उसको सड़क पर पटक देता है. इस दौरान पैर और सीने पर चढ़कर बूट से भी मारता है. कुछ देर बाद डायल-112 बार की गाड़ी आती है और युवक को उसमें बैठाकर थाने लेकर चली जाती है.

रास्ते में छात्राओं के साथ छेड़खानी का था विवाद

घटना के दौरान काफी लोग सड़क पर मौजूद थे. इन्हीं में से किसी ने युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से ट्यूशन पढ़ने के लिए छात्राओं का आना-जाना होता है, लेकिन ये मनचले छेड़खानी करने से बाज नहीं आते है. एक दिन पहले मनचलों ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. जब उसके भाई ने विरोध किया तो इन्होंने उस पर हमला कर दिया. किसी तरह बीच-बचाव कर लोगों ने मामला शांत करा दिया.

DSP ने कहा- वीडियो की जांच की जा रही

शुक्रवार को मनचले फिर उसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे. इसी बीच बाइक से पुलिस का एक जवान जा रहा था. जवान ने जब वाद-विवाद देखा तो रुक गया और समझाने की कोशिश करने लगा. पुलिस को देख कुछ युवक तो भाग निकले, लेकिन इनमें से एक पकड़ में आ गया. जवान ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं मामले को लेकर सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. जांच-पड़ताल की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क