Raigarh News: रायगढ़ में ACB की रेड ; डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रायगढ़ में ACB की रेड ; डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 17 मई 2024। एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने रायगढ़ जिले में पदस्थ डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डिप्टी रेंजर मिलन भगत 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। जिसे सुनियोजित कार्यवाही के तहत रंगे हाथों एसीबी ने पकड़ा है।

 

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम कुर्मीभवना निवासी जगमोहन मांझी झाड़फूंक का कार्य करता है। वह झाड़फूंक कर जंगल से वापस लौट रहा था। जहां उसे घरघोड़ा रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर मिलन भगत मिला। उसने बैगा को जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डर दिखाकर 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। डिप्टी रेंजर द्वारा प्रार्थी से 3 हजार रुपए तत्काल ले लिया गया और शेष 5 हजार की व्यवस्था कर बाद में देने के लिए कहा गया।

 

प्रार्थी आरोपी को रिश्वत नहीं देना चाहता था। बल्कि उसे रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था। इसलिए उसने बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो को मामले की शिकायत की शिकायत के सत्यापन के पश्चात आज 17 मई को टीम तैयार कर रिश्वत की शेष रकम 5 हजार रुपए लेते हुए आरोपी डिप्टी रेंजर घरघोड़ा मिलन भगत को रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Previous articleRaigarh News: रायबरेली में राहुल गांधी के पक्ष में उमेश पटेल ने बांधा समां
Next articleRaigarh News: बिना अनुमति बोर खनन कर रही दो गाड़ियां जप्त, पुसौर तहसील के कोतमरा गांव में हो रहा था अवैध खनन
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…