गाजा के लोगों पर दोहरी मार, 10 दिनों से नहीं हुई दवा की सप्लाई | Israel operation… – भारत संपर्क

0
गाजा के लोगों पर दोहरी मार, 10 दिनों से नहीं हुई दवा की सप्लाई | Israel operation… – भारत संपर्क
गाजा के लोगों पर दोहरी मार, 10 दिनों से नहीं हुई दवा की सप्लाई

इजराइल की हमास के खिलाफ नई जंग

सात महीने पहले शुरू हुई इजराइल के साथ हमास की जंग ने नया मोड़ ले लिया है, जिसमें इजराइल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हमास के खिलाफ हमले को ज्यादा बढ़ा दिया है. इजराइली सेना ने राफा में रह रहे सभी फिलिस्तीनियों को इस हमले की चेतावनी देते हुए राफा छोड़ने की बात कही थी, जिसके बाद जान बचाने के लिए कई लोग राफा से भाग गए. इसके बाद इजराइली सेना ने 7 मई को राफा में एंट्री की और मिस्र में राफा क्रॉसिंग को बंद कर दिया.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी कि इजराइल ने हमास के खिलाफ ये जो नई जंग की शुरुआत की है इसकी वजह से गाजा में लगभग 10 दिनों से कोई मेडिकल सप्लाई नहीं मिली है. WHO के स्पोकपर्सन ने तारिक जसारेविक ने बताया कि इजराइली सेना ने राफा क्रॉसिंग को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने बताया कि इस हमले की वजह से हमें गाजा में आखिरी बार 6 मई से पहले मेडिकल सप्लाई मिली थी.

मिस्र में राफा क्राॉसिंग को कर दिया बंद

सात महीने पहले यानी 7 अक्टूबर को शुरू हुई इस जंग से बचने के लिए ज्यादातर फिलिस्तीनियों ने राफा में शरण लिया था, इस पर इजराइल ने दावा किया था कि आम नागरिकों के बीच राफा में ही हमास के आतंकियों ने भी शरण लिया है. गाजा को पूरी तरह से बर्बाद करने के बाद इजराइली सेना हमास को जड़ से खत्म करने के लिए राफा की तरफ बढ़ी और 10 दिन पहले राफा में प्रवेश किया और मिस्र में राफा क्राॉसिंग को बंद कर दिया, ये रास्ता मानवीय सहायता के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें

खतरे में आ सकती है लोगों की जान

जसारेविक ने स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि क्रॉसिंग को बंद करने से सबसे ज्यादा परेशानी क्लीनिकों और अस्पतालों को चालू रखने में है क्योंकि इन्हें चालू रखने के लिए हर महीने 1.8 मिलियन लीटर फ्यूल की जरुरत होती है लेकिन क्रॉसिंग बंद होने के बाद से केवल 1 लाख 59 हजार लीटर फ्यूल ही राफा में आया है, जो कि पर्याप्त नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि फिलिस्तीनी क्षेत्र में फिलहाल के समय में 36 अस्पताल हैं, जिनमें से केवल 13 अस्पताल ही आंशिक रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन इन अस्पतालों में भी फ्यूल खत्म होने की कगार पर है अगर ऐसा होता है तो कई लोगों की जान खतरे में आ सकती है.

गाजा में अकाल पड़ने की चेतावनी

जसारेविक ने इजराइल के इस मिलिट्री ऑपरेशन की आलोचना करते हुए कहा कि राफा में शुरू हुए इस ऑपरेशन की वजह से न जाने कितनी जिंदगियां खतरे में हैं. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UN) ने गाजा में अकाल पड़ने की चेतावनी दी है, जिसके बाद से इजराइल से केरेम शालोम और इरेज क्रॉसिंग को भी लगभग बंद कर दिया गया है. पिछले साल अक्टूबर से शुरू हुई इस जंग में फिलिस्तीनी क्षेत्र से लगभग 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिनमें से अधिकतर नागरिक थे, इसके साथ ही इजराइल में 1,170 लोगों की मौत हुई है, जिसमें भी अधिकतर नागरिक थे और हमास ने 252 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसमें से 128 गाजा में बंधक के रूप में हैं और 38 की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क