गर्मी में अगर पहाड़ पर मनाना है छुट्टियां, ये 9 तरीके…- भारत संपर्क

0
गर्मी में अगर पहाड़ पर मनाना है छुट्टियां, ये 9 तरीके…- भारत संपर्क
गर्मी में अगर पहाड़ पर मनाना है छुट्टियां, ये 9 तरीके कंट्रोल में रखेंगे बजट

ट्रैवल के लिए ऐसे बनाएं बजट प्लान

उत्तर भारत में गर्मी का तांडव दिखना शुरू हो गया है. वहीं बच्चों की स्कूल की छुट्टियां भी शुरू हो गईं हैं. ऐसे में अगर आप भी पहाड़ों में कहीं छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तब आपको इन 9 टिप्स के बारे में जान लेना चाहिए, क्योंकि ये आपको बजट कंट्रोल रखने में मदद करने वाले हैं. वहीं इनकी मदद से आप अपना ट्रिप सस्ते में निपटा सकते हैं.

इन तरीकों में आपकी फ्लाइट टिकट से लेकर बस टिकट और होटल का किराया, सबको कवर किया गया है. ये तरीके आपको समर वेकेशन बजट को कंट्रोल में रखने में मदद करेंगे.

इन तरीकों से बजट रहेगा कंट्रोल

आप अपनी छुट्टियों के लिए प्लानिंग जितना जल्दी करते हैं, आपको उसका उतना ही फायदा होता है. देखिए बजट बनाने के 9 तरीके…

ये भी पढ़ें

  • फ्लाइट टिकट बुकिंग– अगर आप फ्लाइट की बुकिंग कराने जा रहे हैं, तो आपको एयरलाइंस की साइट के बजाय स्काईस्कैनर, मोमोडो और गूगल फलाईट्स जैसी साइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, यहां आपको बेस्ट ऑफर या डील मिल जाती है. वहीं अगर आप चाहें तो इंटरनेट सर्च के लिए ‘इनकॉग्निटो मोड’ का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको सर्ज प्राइसिंग से राहत मिलती है.
  • होटल रूम की बुकिंग- होटल रूम की बुकिंग के लिए भी कई ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जहां आप होटल्स के किराए को कंपेयर करके सस्ती बुकिंग कर सकते हैं. इससे आपको सबसे अच्छी डील मिल सकती है.
  • ट्रैवल प्लान- किसी भी काम को करने के लिए एक अच्छा प्लान बनाना बहुत जरूरी होता है. ट्रैवल की प्लानिंग थोड़ी पहले से शुरू कर देनी चाहिए नहीं तो बस,फ्लाइट या होटल के टिकट का किराया बढ़ जाता है. इसलिए पहले बुकिंग कराने से आप कुछ पैसे बचा सकते हैं. साथ ही वीकेंड पर ट्रैवल से बचें. ऐसा इसलिए क्योंकि वीकेंड पर फ्लाइट या होटल सब का किराया महंगा हो जाता हैं. आप अपनी आईटिनरी भी पहले से तैयार कर लें.
  • क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल- क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले कूपन्स का इस्तेमाल करके टिकट बुक कर सकते हैं. फ्लाइट, बस या होटल बुकिंग साइट्स पर भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कई ऑफर का फायदा मिलता है. रिवॉर्ड पॉइंट्स का भी आप फायदा उठा सकते हैं.
  • को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल – कई बड़ी होटल चेन्स, एयरलाइन्स और बुकिंग साइट्स बैंकों के साथ मिलकर अपना क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं. ऐसे में इन कार्ड का इस्तेमाल करके आप पैसे बचा सकते हैं. इनसे आपको बुकिंग में छूट, रिवॉर्ड प्वाइटंस और कई दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स की मदद से आपको अगली बुकिंग में और डिस्काउंट भी मिलता है.
  • ग्रुप में करे ट्रैवल- ग्रुप में ट्रैवल करने से खर्च कम पड़ेगा. सिंगल होटल बुक करने के बाजाए आप दो लोगों का होटल एक ही साथ बुक कर सकते है. इस तरह एक बड़ी कॉस्ट कटिंग हो जाएगी.
  • बुकिंग साइट की मेम्बरशिप- आप किसी होटल चेन का या फिर बुकिंग साइट की मेम्बरशिप ले सकते हैं. इस तरह आप होटल के अलावा फ्लाइट और बस टिकट की बार-बार बुकिंग करते हैं तो किराये में डिस्काउंट और दूसरी तरह की सुविधाएं मिलेगी. साथ ही आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलेंगे.
  • सोलो ट्रैवलर- अगर अकेले ट्रैवल करने का प्लान है तो होटल में रुकने के बजाए किसी बैकपैकर्स हॉस्टल में रुक सकते हैं. इस समय देश के ज्यादातर बड़े पर्यटन स्थलों में ऐसे बैकपैकर्स हॉस्टल हैं, जहां किराया 200-250 रुपए से शुरू होता है. इस तरह अपने स्टे में काफी पैसे बचा सकते हैं.
  • कारपूलिंग का सहारा लें- सोलो ट्रैवलर हैं तो आउटस्टेशन के लिए कारपूलिंग का सहारा ले सकते हैं. इससे आप फ्लाइट या बस के महंगे किराए से बचा सकते हैं. साथ ही आराम के साथ ट्रैवल भी कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क