अब मार्केट में आया पप्पू चायवाला, अनोखा अंदाज देख लोग बोले अगला करोड़पति है ये |…

0
अब मार्केट में आया पप्पू चायवाला, अनोखा अंदाज देख लोग बोले अगला करोड़पति है ये |…
अब मार्केट में आया पप्पू चायवाला, अनोखा अंदाज देख लोग बोले- अगला करोड़पति है ये

अब वायरल हुआ पप्पू चायवाला (फोटो: Instagram/foodie_.life)

पिछले कुछ महीनों से डॉली चायवाले और वड़ा पाव बेचने वाली दीदी की चर्चा खूब हो रही है. जब भी इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगते हैं. कोई कहता है कि पढ़ना-लिखना सब बेकार है, तो कोई कहता है कि ऐसा ही कोई बिजनेस करो और करोड़पति बन जाओ. खैर, डॉली चायवाले का चाय बनाने और उसे सर्व करने का अंदाज तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन अब मार्केट में एक और चायवाला आ गया है, जिसका चाय बनाने का अंदाज देख लोग दंग रह गए हैं.

दरअसल, इस चायवाले का अंदाज तो डॉली चायवाले से भी निराला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पप्पू चायवाले अंकल कैसे हवा में दूध के पैकेट उछालते हैं और फिर दूध को बर्तन में डाल देते हैं. इसके बाद वह दूध में किसी चीज की पत्तियां काटकर डालते हैं, उसके बाद उसमें चीनी और चायपत्ती भी डाल देते हैं और अनोखी चाय बनाने लगते हैं. बताया जा रहा है कि इस अंकल के चाय की दुकान का नाम ‘पप्पू चायवाला’ है और उनकी टपरी सूरत के न्यू सिटी लाइट रोड पर है. इस अंकल को ‘एक्शन चायवाला’ भी कहा जा रहा है और कुछ लोग तो कह रहे हैं कि इनके आगे तो डॉली चायवाला भी फेल है.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फूड व्लॉगर ने foodie_.life नाम की आईडी से शेयर किया है, जिसे अब तक 36 मिलियन यानी 3.6 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 8 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने इस चायवाले अंकल को ‘डॉली का चाचा’ बताया है तो कोई ‘डॉली का दादा’ कह रहा है. एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे लग रहा है कि ये बिल गेट्स से मिलने का इंतजार कर रहे हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘इनकी मीटिंग तो एलन मस्क के साथ होगी’. इसी तरह एक यूजर ने इन्हें ‘अगला करोड़पति’ बताया है तो कोई कह रहा है कि ‘ये शायद डॉली चायवाले का बुढ़ापा है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …