इंदौर: नगर निगम कर्मचारियों को सेना की वर्दी पहनने का फरमान, विवाद बढ़ा तो … – भारत संपर्क

एमपी में नगर निगम महापौर ने आर्मी जैसी ड्रेस के लिए दिया बयान
मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम कमिश्नर ने रिमूवल कर्मचारियों को सेना जैसी दिखने वाली वर्दी पहनकर काम करने के आदेश दिए थे. इसके लिए सभी को सेना वाली वर्दी भी दी गई. जैसे ही कर्मचारी इन वर्दियों को पहन सड़क पर निकले तो इस पर विवाद खड़ा हो गया.
हाल ही में नगर निगम के कमिश्नर शिवम वर्मा ने रिमूवल कर्मचारियों को सेना जैसी दिखने वाली वर्दी पहनने का फरमान दिया था. इसके लिए सभी कर्मचारियों को सेना वाली वर्दी भी बांटी गई. इसके बाद जब कर्मचारी सेना की वर्दी पहन कर सड़कों पर निकले तो हर कोई उन्हें आर्मी वाली ड्रेस में देख हैरान रह गया था.
वापस लिया फैसला
मामले ने काफी तूल पकड़ी, देखते ही देखते इस मामले का विरोध बढ़ गया, जिसके बाद इंदौर महापौर ने देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रेस की थीम बदलने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें
इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बारे में कहा है कि रिमूवल टीम को पहनने के लिए दी गई ड्रेस से अगर पूर्व सैनिकों की भावना आहत होती है, तो वर्दी में जो जरूरी बदलाव होंगे, वह किए जाएंगे.
हुआ था विरोध
जानकारी के मुताबिक, यह ड्रेस करीब 200 से ज्यादा कर्मचारियों को दी गई थी. वहीं, ड्रेस को लेकर नगर निगम प्रशासन का मानना है कि इस तरह की ड्रेस पहनने से आम जनता में अधिकारियों-कर्मचारियों का अलग प्रभाव पड़ता है.साथ ही कई बार अतिक्रमण विरोधी मुहिम में भी विवाद और हाथापाई की स्थिति में भी लोग वर्दी पहने कर्मचारियों से विवाद और उनका विरोध भी नहीं कर पाएंगे. लेकिन इस तरह की ड्रेस लागू करने के बाद नगर निगम के अधिकारियों और महापौर को तमाम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था.