विदेश पैसे भेजना हुआ महंगा, SBI से HDFC तक ने चार्जेस में…- भारत संपर्क

0
विदेश पैसे भेजना हुआ महंगा, SBI से HDFC तक ने चार्जेस में…- भारत संपर्क
विदेश पैसे भेजना हुआ महंगा, SBI से HDFC तक ने चार्जेस में किया बदलाव

विदेश पैसे भेजना महंगाImage Credit source: Unsplash

क्या आपके बच्चे विदेश में पड़ते हैं? क्या आपका कोई जानने वाला है जो विदेश घूमने गया है और वहां उसे अचानक से पैसों की जरूरत पड़ गई है? अगर आप भी इस तरह की किसी सिचुएशन का सामना कर रहे हैं, तो अब आपको विदेश पैसे भेजना महंगा पड़ सकता है. SBI, HDFC और Axis समेत भारत के कई ऐसे बैंक हैं, जो आपको विदेश पैसे भेजने की सुविधा देते हैं, अब इन बैंकों ने अपने ट्रांजेक्शन चार्जेस बढ़ा दिए हैं.

भारत से विदेश पैसे भेजने के लिए केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक स्कीम ‘लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम’ (एलआरएस) चलाता है. इस स्कीम के तहत पढ़ाई और मेडिकल खर्चों के लिए कोई भारतीय एक साल में 2.5 लाख डॉलर तक की राशि भारत से विदेश भेज सकता है. अब तक इस राशि को भेजने के लिए अब तक कई बैंक कोई शुल्क नहीं लेते थे, लेकिन अब अधिकतर बैंकों ने इसमें बढ़ोतरी कर दी है.

बैंकों के ट्रांजेक्शन चार्जेस

आइये देखते हैं अब किस बैंक पर कितना चार्जेस लगेगा…

ये भी पढ़ें

एचडीएफसी बैंक

अगर आप भारत से 500 डॉलर या उसके बराबर पैसे विदेश भेजते है, तब एचडीएफसी बैंक में आपको हर ट्रांजेक्शन पर 500 रुपए और अन्य टैक्स का शुल्क चुकाना होगा. इसी तरह अगर ये राशि 500 डॉलर से ज्यादा है, तो चार्जेस 1,000 रुपए+टैक्स हो जाएंगे. विदेश से पैसा मंगवाने पर कोई चार्ज नहीं है.

भारतीय स्टेट बैंक

देश के सबसे बड़े बैंक में विदेश पैसे भेजने के चार्जेस अलग-अलग देशों की करेंसी के आधार पर अलग-अलग हैं. हालांकि ये चार्जेस पैसे भेजने वाले को नहीं, बल्कि पैसे मिलने वाले को चुकाने होते हैं. एसबीआई के ये चार्जेस करेंसी कन्वर्जन रेट से लिंक्ड हैं.

इसे डॉलर के उदाहरण से समझते हैं, मानकर चलिए आप किसी को 1000 डॉलर की रकम भेजना चाहते हैं, और इस पर एसबीआई का कमीशन 10 डॉलर बनता है. जबकि विदेश में पैसा ट्रांसफर की फैसिलिटी देने वाला बैंक भी 1 डॉलर का चार्ज लेता है, तब जिसे पैसा मिलना है, उसे 1000 डॉलर की बजाय 989 डॉलर की रकम ही मिलेगी.

एसबीआई डॉलर के लिए 10 डॉलर, ब्रिटिश पाउंड के लिए 8 पाउंड, यूरो के लिए 10 यूरो, कनाडाई डॉलर के लिए 10 कनाडाई डॉलर और सिंगापुर के लिए 10 सिंगापुर डॉलर का चार्ज लेता है.

एक्सिस बैंक

अगर आप एक दिन में 50,000 डॉलर तक की रकम विदेश भेजते हैं, तब आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है. वहीं इससे अधिक राशि एक दिन में भेजने के लिए आपको ट्रांजेक्शन अमाउंट का 0.0004% कमीशन देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 छ्क्के, 207 रन…शिखर धवन ने ठोका तूफानी शतक, अफगानी बल्लेबाज के साथ मिल… – भारत संपर्क| पारदर्शिता और निष्पक्षता से जारी है वनरक्षकों की भर्ती : वनमंत्री केदार कश्यप – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुसाइड से पहले मंगेतर को वीडियो कॉल, फिर लड़की ने लगा ली फांसी; जानिए पूरा … – भारत संपर्क| शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क