बेटा नाबालिग को भगा कर लाया तो डांटने की बजाय मां ने दोनों…- भारत संपर्क

चिल्फी मुंगेली निवासी 20 साल का युवक तालापारा में रहने वाली नाबालिक को भगाकर दिल्ली ले गया, जहां गुड़गांव में रहने वाली उसकी मां ने बाकायदा मंदिर में दोनों की शादी करा दी और दोनों ही पति-पत्नी की तरह रहने लगे। नाबालिग युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर युवक की तलाश की तो पता चला कि युवक अपनी मां के पास है। पुलिस ने गुड़गांव पहुंचकर दिव्या लहरे के घर से करण लहरे और नाबालिग को बरामद किया। पुलिस ने करण लहरे के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है तो वहीं उनकी नियम विरुद्ध शादी कराने वाली दिव्या लहरे को भी सहआरोपी बनाया है।

error: Content is protected !!