Cannes 2024: रेड कार्पेट पर दिखे नसीरुद्दीन शाह, 48 साल पुरानी फिल्म की… – भारत संपर्क

0
Cannes 2024: रेड कार्पेट पर दिखे नसीरुद्दीन शाह, 48 साल पुरानी फिल्म की… – भारत संपर्क
Cannes 2024: रेड कार्पेट पर दिखे नसीरुद्दीन शाह, 48 साल पुरानी फिल्म की स्क्रीनिंग का था मौका

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखे नसीरुद्दीन शाहImage Credit source: गेटी इमेज

Bollywood film manthan screening in Cannes 2024: कान्स 2024 में भारत का जलवा देखने को मिल रहा है. ऐश्वर्या राय से लेकर शोभिता धुलिपाला ने भी इस खास मौके पर शिरकत की और रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. इसके अलावा कुछ खास फिल्मों की स्क्रीनिंग भी इस मौके पर रखी गई. इसमें नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मंथन का नाम भी शामिल है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर फिल्म की कास्ट से जुड़े कई सारे लोग शामिल हुए. इस दौरान नसीरुद्दीन शाह की भी रेड कार्पेट अपीयरेंस देखने को मिली.

अमूल इंडियन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जायेन मेहता भी इस मौके पर शामिल थे. अमूल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस दौरान की 2 फोटोज शेयर की है. इसमें नसीरुद्दीन शाह व्हाइट कलर के सफारी सूट में नजर आ रहे हैं और हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं. अमूल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मंथन फिल्म की टीम नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, प्रतीक बब्बर, मिस निर्मला कुरीन और अमूल के एम डी श्री जयेन मेहता ने कान्स में फिल्म के 3.6 मिलियन प्रोड्यूसर्स को रिप्रिजेंट किया.

ये भी पढ़ें

ये फिल्म साल 2024 में कान्स क्लासिक सेक्शन में सेलेक्ट होने वाली एकलौती फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन 48 साल पहले श्याम बेनेगल ने किया था और ये फिल्म उस समय के मिल्क कॉपरेटिव मोमेंट पर बेस्ड थी. फिल्म में स्मिता पाटिल के अपोजिट महान थियेटर आर्टिस्ट गिरीश कर्नाड लीड रोल में थे जबकी फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का सपोर्टिंग रोल था. इसकी सिनिमेटोग्राफी गोविंद निहलानी ने की थी और संगीत वनराज भाटिया ने दिया था. फिल्म उस समय की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थे.

इन एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

इस बार कान्स में कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शिरकत की. ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आराध्या बच्चन भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं. इसके अलावा शोभिता धुलिपाला और सुनंदा शर्मा ने भी रेड कार्पेट पर अपने फैशन से इंप्रेस किया. वहीं कान्स 2024 में कियारा अडवाणी ने अपना डेब्यू किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क