चेन्नई का रिकॉर्ड गवाह है, RCB लगाएगी जीत की हैट्रिक, प्लेऑफ का टिकट होगा क… – भारत संपर्क

सबसे पहला संयोग है कि RCB की टीम 18 मई को आज तक नहीं हारी है. आईपीएल में इस तारीख को टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं और चारों में ही उसे जीत मिली है. इस दिन ये टीम हैदराबाद, पंजाब और चेन्नई को हरा चुकी है. (Photo: PTI)