इजराइल ने गाजा के बाद अब यहां गिराए बम, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के लीडर की मौत |… – भारत संपर्क

0
इजराइल ने गाजा के बाद अब यहां गिराए बम, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के लीडर की मौत |… – भारत संपर्क
इजराइल ने गाजा के बाद अब यहां गिराए बम, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के लीडर की मौत

इजराइल स्ट्राइक

इजराइल मिलिट्री ने शनिवार को बताया कि वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में फिलिस्तीनी मिलिटेंट के एक ठिकाने को निशाना बनाया गया है. इजराइली सेना ने कहा है कि इस एयर स्ट्राइक में सीनियर फिलिस्तीनी मिलिटेंट की मौत हुई है. IDF के स्टेटमेंट में ये भी कहा गया है कि कई ‘आतंकी’ इस हमले में घायल हुए हैं.

स्टेटमेंट में लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर के हमले में जेनिन कैंप के सीनियर आतंकवादी संचालक इस्लाम खमायसेह की मौत की जानकारी दी गई है. IDF के मुताबिक इस्लाम खमायसेह क्षेत्र में हुए कई हमलों के लिए जिम्मेदार था. विद्रोह समूह फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सैन्य शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड के एक बयान में खमायसेह की मौत की पुष्टि की गई है. बयान में कहा गया है कि शुक्रवार रात इजराइली हमले के दौरान खमायसे की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए है.

कौन है इस्लाम खमायसेह?

इस्लाम खमायसेह जेनिन बटालियन का सीनियर नेता था. इज़राइल ने 1967 की जंग के बाद वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद आजादी की लड़ाई के लिए फिलिस्तीनी रेसिस्टेंस के कई गुट बने जिनमें से इस्लामिक जिहाद भी एक है. इस्लामिक जिहाद अक्सर इजराइल सेना और सेटलर्स के खिलाफ हमलों को अंजाम देता रहता है. इस्लाम खमायसेह पर इजराइल में कई हमलों की साजिश रचने का आरोप था.

ये भी पढ़ें

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार रात जेनिन में इजराइल के ऑपरेशन से एक आदमी की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गाजा युद्ध की शुरुआत से वेस्ट बैंक में हिंसा

वेस्ट बैंक में हाल ही में हिंसा में वृद्धि हुई है. खासकर 7 अक्टूबर को इज़राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में इजराइली बलों और सेटलर्स द्वारा 500 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार दिया गया है और इजराइली आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधि में कम से कम 20 इजराइली मारे गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adrienne Shelly Murder: झगड़ा बना खतरा, फंदे पर लटकी थी लाश… आखिर किसने की थी… – भारत संपर्क| मुंबई इंडियंस ने 5 साल बाद किया ऐसा कमाल, अब छठी बार IPL चैंपियन बनना पक्का… – भारत संपर्क| UP Board 10th, 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा…| मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री पीतांबरा पीठ सरकंडा में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम…- भारत संपर्क