आईसीआईसीआई बैंक के जनक और दिग्गज बैंकर एन वाघुल का निधन |…- भारत संपर्क

0
आईसीआईसीआई बैंक के जनक और दिग्गज बैंकर एन वाघुल का निधन |…- भारत संपर्क
आईसीआईसीआई बैंक के जनक और दिग्गज बैंकर एन वाघुल का निधन

आज यानी सोमवार को दिग्‍गज बैंकर एन वाघुल का निधन हो गया.

फाइनेंशियल ग्रुप आईसीआईसीआई के बीज बोने वाले बैंकर नारायणन वाघुल का आज यानी शनिवार को निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. वह गंभीर हालत में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह गिरने से बेहोश हो गए थे. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों के अनुसार, वाघुल का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को चेन्नई में होने की उम्मीद है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस मौके पर किसने क्या कहा?

कई पदों पर किया काम

दिग्गज बैंकर एन वाघुल ने बैंकिंग उद्योग में कई शीर्ष पदों पर काम किया. उन्हें आईसीआईसीआई को एक पब्लिक फाइनेंस इंस्टीट्यूशन से एक प्राइवेट सेक्टर बैंक के बैंक में बदलने का श्रेय दिया जाता है. वह 1985 से 11 वर्षों तक आईसीआईसीआई के चेयरमैन और एमडी रहे. उन्हें 2006 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में एक अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था. वह 1981 में 44 साल की उम्र में बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने. हालांकि, उन्हें जल्द ही आईसीआईसीआई के सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें

भारतीय बैंकिंग के पितामह भीष्म

आनंद महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि आज मैं भारतीय बैंकिंग के पितामह भीष्म एन.वाघुल का निधन हो गया. उन्होंने कहा कि वह ना केवल भारत के दिग्गज बैंकर थे, बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणादायक भी थे. वह कई वर्षों तक महिंद्रा एंड महिंद्रा के बोर्ड के सदस्य रहे, और जब से मैंने सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला, वह अच्छे और बुरे समय में अपना स्थायी समर्थन और प्रोत्साहन देते रहे.

वहीं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि एक प्रतिष्ठित बैंकर, टीम बिल्डर, वित्तीय जगत के कई लोगों के लिए मार्गदर्शक और बैंकिंग सेक्टर के एक अनुकरणीय नेता श्री एन. वाघुल अब नहीं रहे. वित्त मंत्री ने उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं भी प्रकट की.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित बैंकरों में से एक एन. वाघुल का निधन हो गया. उन्होंने पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनों संस्थानों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी, और उन्हें आईसीआईसीआई में उनके प्रभावशाली कार्यकाल के लिए उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाएगा. रमेश ने कहा कि उन्होंने 1991 के अंत में वित्त मंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह एक असाधारण गुरु थे जिनमें प्रतिभा को पहचानने और निखारने की अद्भुत क्षमता थी.

(भाषा इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…