ईरान में गिरफ्तारी अभियान, 260 से ज्यादा लोगों को किया गया अरेस्ट | Iran arrests… – भारत संपर्क

0
ईरान में गिरफ्तारी अभियान, 260 से ज्यादा लोगों को किया गया अरेस्ट | Iran arrests… – भारत संपर्क
ईरान में गिरफ्तारी अभियान, 260 से ज्यादा लोगों को किया गया अरेस्ट

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी

ईरान पुलिस का एक बार फिर क्रूर चेहरा सामने आया है. ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार को ईरान पुलिस ने शैतानवाद और अश्लीलता फैलाने के संदेह में तीन यूरोपीय नागरिकों सहित 260 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्धों को शैतानवाद और नग्नता फैलाने के आरोप में तेहरान के पश्चिम में शहरयार काउंटी से गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट में गिरफ्तार की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

अभी ये भी साफ नहीं है कि एक ही रात में इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां कैसे की गई है, न ही इस बात के बारे में बताया गया है कि संदिग्धों को एक ही जगह या पार्टी से साथ गिरफ्तार किया गया है. ईरान में ऐसी पार्टी जहां ‘न मेहरम’ (जो रिश्तेदार ना हो) पुरुष और महिलाएं एक साथ शामिल हो, ईरान में अवैध हैं.

“संदिग्धों के शरीर पर शैतानी प्रतीत”

IRNA की रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के कपड़ो और शरीर पर शैतानी प्रतीक मिले हैं. इसके अलावा कहा गया है कि संदिग्धों को अवांछनीय और अश्लील स्थिति में पकड़ा गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 146 पुरुष, 115 महिलाएं और तीन यूरोपीय नागरिक शामिल हैं. यूरोपीय नागरिकों की राष्ट्रीयता का नहीं बताया गया है.

ये भी पढ़ें

पहले भी हुई है गिरफ्तारी

ईरान पुलिस ऐसी जगहों पर अक्सर रेड मारती रहते है जहां मिक्सड गेदरिंग (पुरुष महिला) होती है. इसके अलावा पुलिस शराब और नशे करने वालों पर शिकंजा कस्ती रहती है. ईरान की मोरल पुलिस पर कई बार मानवीय कानूनों के उल्लंघन का भी आरोप लग चुका है.

1979 की क्रांति से पहले ईरान किसी आम यूरोपियन देश की तरह ही था. लेकिन इस्लामिक क्रांति ने इसको बदल कर डाल दिया. अब यहां सख्त शरिया कानून लागू है और इसको तोड़ने वालों पर कार्रवाई होना आम बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क