IDFC लिमिटेड का IDFC First Bank में होगा मर्जर, शेयर…- भारत संपर्क
शेयर होल्डर्स की ओर से IDFC लिमिटेड का IDFC First Bank में मर्जर को मंजूरी मिल गई है.
एचडीएफसी के बाद अब आईडीएफसी के मर्जर की खबर सामने आ रही है. आईडीएफसी का मर्जर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में होने जा रहा है. इसकी मंजूरी आईडीएफसी बैंक के शेयरहोल्डर्स की ओर से मिल गई है. जिसकी जानकारी शेयर बाजार को भी सौंप दी गई है. ये फैसला चेन्नई के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल की ब्रांच में हुई मिटिंग में लिया गया है. जल्द ही इस पर एनसीएलटी की भी हरी झंडी मिलने के आसार हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
विलय को शेयर होल्डर्स से मिली मंजूरी
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरधारकों और नॉन-कंवर्टेबल डेंबचर्स (एनसीडी) धारकों ने मूल कंपनी आईडीएफसी लिमिटेड के बैंक के साथ विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने इस विलय योजना पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए 17 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस और अन्य ध्वनि-दृश्य माध्यमों के जरिए एक बैठक बुलाई थी. बैंक के बोर्ड ने एनसीएलटी को विलय के प्रस्ताव पर मतदान के नतीजे से सूचित किया. उन्होंने बताया कि विलय योजना के पक्ष में 99.95 वोट पड़े.
आरबीआई से मिली एनओसी
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रो के हवाले से कहा गया है कि एनसीएलटी भी दोनों के मर्जर को जल्द ही हरी झंडी दिखा सकता है. इससे पहले पिछले साल 27 दिसंबर को आईडीएफसी लिमिटेड ने कहा था कि आरबीआई ले आईडीएफसी लिमिटेड, आईडीएफसी एफएचसीएल और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मर्जर के लिए एनओसी दे दी है. वहीं पिछले साल जुलाई 2023 में आईडीएफसी एफएचसीएल, आईडीएफसी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस मर्जर को हरी झंडी दिखाई थी.
ये भी पढ़ें
10 साल पहले मिला था लाइसेंस
आईडीएफसी बैंक करीब 10 साल पहले यानी साल 2014 में रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला था. उस एक और बंधन बैंक को लाइसेंस दिया गया था. उसके 4 साल के बाद आईडीएफसी बैंक लिमिटेड और कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बनाने के लिए मर्जर होने का ऐलान किया था. आईडीएफसी की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 39.93 फीसदी हिस्सेदारी है. विलय के बाद, बैंक के बुक वैल्यू प्रति शेयर में 31 मार्च 2023 को हुए ऑडिटेड फाइनेंशियल के आधार पर 4.9 फीसदी का इजाफा होगा.
शेयर में आ सकती है तेजी
इस फैसले के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे आज आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर पॉजिटिव नोट पर बंद हुए. आईडीएफसी लिमिटेड के शेयर फ्लैट 114.35 रुपए पर क्लोज हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 116.95 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 77.44 रुपए पर बंद हुआ है. वैसे 77.50 रुपए के साथ बैंक का शेयर दिन के हाई पर पहुंच गया.